विज्ञापन
8 years ago
तुर्की में तख्तापलट की कोशिश के दौरान करीब 60 लोग मारे गए हैं। प्रधानमंत्री बिन अली यिलदरिम ने इस कोशिश को नाकाम बताया है,साथ ही नया कार्यवाहक सैन्य प्रमुख नियुक्त करने की बात भी कही है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
प्रधानमंत्री ने तख्तापलट की इस कोशिश को तुर्की में लोकतंत्र के लिए काला धब्बा बताया
तुर्की के प्रधानमंत्री बिन अली यिलदरिम ने अंकारा में कानकाया पैलेस के बाहर कहा कि हालात अब काबू में हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार के खिलाफ विद्रोह में 161 लोग मारे गए हैं। 2839 सैनिकों को हिरासत में लिया गया है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि 1440 लोगों को इस कार्रवाई में चोटें आई हैं।
प्रधानमंत्री ने घटना के लिए अमेरिका में रहने वाले तुर्की के मौलवी फेतुल्लाह गुलेन के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा, इस घटना के पीछे जो कोई भी है, वह तुर्की का दोस्त नहीं हो सकता और इसे तुर्की के खिलाफ युद्ध समझा जाएगा।
उन्होंने जोर देकर कहा कि 161 मृतकों में हमलावर शामिल नहीं हैं।
अधिकारियों ने बताया, इंस्तानबुल में चल रही यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज मीटिंग को स्थगित कर दिया गया है।
करीब 200 भारतीय छात्र तुर्की में एक स्पोर्ट मीट में भाग लेने के लिए पहुंचे हुए थे। उन्होंने बताया कि वे सभी सुरक्षित हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार पूरे तुर्की में 1500 से ज्यादा सैन्यकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।

राष्ट्रपति एर्दोग़ान ने कहा सत्ता पर उनका नियंत्रण है और तख्तापलट के मंसूबे को नाकाम कर दिया गया है।


इस्तांबुल में साज़िश में शामिल सैनिकों के आत्मसमर्पण के बाद सादे कपड़ों वाले एक पुलिसकर्मी को लोग गला रहे हैं। (Reuters Photo)
मरने वालों की संख्या 90 पहुंची। 1154 लोग ज़ख्मी : तुर्की की न्यूज़ एजेंसी द्वारा जारी रिपोर्ट
तुर्की के सेना प्रमुख अक़र को बचाया गया, उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाया गया : रिपोर्ट
तुर्की सेना दलों से जुड़े 754 सदस्य गिरफ्तार : AFP
तुर्की में तख्तापलट के प्रयास के बाद नया कार्यवाहक सैन्य प्रमुख नियुक्त: प्रधानमंत्री बिन अली यिलदरिम
तख़्तापलट का समर्थन करने वाले सैनिकों ने इस्तांबुल ब्रिज पर आत्मसमर्पण किया : रिपोर्ट


आधिकारिक जानकारी के मुताबिक कम से कम 60 लोग मारे गए, 336 गिरफ्तार : AFP
महल के बाहर तुर्की के F16 लड़ाकू विमानों ने टैंकों पर बमबारी की
अंकारा में राष्ट्रपति महल के पास बम गिराए गए : रिपोर्ट


अभी तक की जानकारी -

तुर्की तख़्तापलट की कोशिश में 42 लोग मारे गए जिनमें 17 पुलिसकर्मी हैं : रॉयटर्स
तुर्की की सेना ने कर्फ्यू और मार्शल लॉ लागू किया
यह कोशिश तब की गई जब तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोग़ान छुट्टियां मनाने मरमरीस गए हुए थे
एर्दोग़ान सीधे इस्तांबुल पहुंचे जहां उन्होंने हवाई अड्डे पर ही जनता को संबोधित किया
उन्होंने सेना की एक टुकड़ी द्वारा की गई इस कोशिश को नाकाम करने की बात कही
इस साज़िश में 120 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है


इन बिंदुओं पर अभी भी सफाई बाकी है -

इस साज़िश के पीछे मुख्यत: कौन है?
कितने नागरिक मारे गए?
साज़िशकर्ता कौन थे?

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का ट्वीट 'जब तक हालात सामान्य न हो जाएं, भारतीय नागरिक तुर्की जाने से बचें'


अधिकारियों के अनुसार साज़िशकर्ताओं द्वारा स्थानीय विरोध जारी है लेकिन यह जल्द ही खत्म होगा
तुर्की के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक संसद पर बम हमले जारी हैं : रॉयटर्स
तुर्की के पीएम ने शनिवार को एक आपातकाल बैठक बुलाई है।
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक तुर्की में तख़्तापलट की कोशिशों के बीच 42 लोग मार गए, ज्यादातर नागरिक : रॉयटर्स
अधिकारियों के मुताबिक तुर्की के प्रधानमंत्री बिन अली यिलदरिम ने सेना को उस एयरक्राफ्ट को मार गिराने का आदेश दिया था जिसे तख्तापलट की साज़िश करने वालों ने हायजैक कर लिया था।


एर्दोग़ान के मुताबिक वह छुट्टियां मनाने जिस होटल में रुके थे, उसे छोड़ते ही उस पर बम गिराया गया। पढ़े एर्दोग़ान ने और क्या कहा


एर्दोग़ान ने कहा उन्हें तुर्की सेना प्रमुख के ठिकाने के बारे में नहीं कुछ नहीं पता : AFP
एर्दोग़ान : मैं लोगों के साथ हूं, मैं कहीं नहीं जा रहा : AFP
राष्ट्रपति एर्दोग़ान ने तख्तापलट को बताया 'देशद्रोह', गुलेन के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया

इस्तांबुल हवाई अड्डे के बाहर राष्ट्रपति एर्दोग़ान ने कहा 'कोई भी ताकत राष्ट्रीय इच्छाशक्ति से ऊपर नहीं'
इस्तांबुल हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोग़ान का भारी भीड़ ने अभिवादन किया
इस्तांबुल के तक़सीम चौराहे पर पुलिस और सेना के बीच गोलीबारी, बड़े धमाके की आवाज़ : AP
तुर्की के समुद्री किनारे मरमरीस पर छुट्टी बिताने गए राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोग़ान अधिकारियों से संपर्क में थे। बाद में तुर्की के अधिकारी ने जानकारी दी कि एर्दोग़ान का हवाई जहाज़ इस्तांबुल में उतर चुका है : रॉयटर्स
ईयू प्रमुखों ने तुर्की में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार के बहाली की अपील की है : AFP
तुर्की के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि तख्तापलट की कोशिश नाकाम कर दी गई है : एपी
राजधानी अंकारा में संसद भवन पर बम से हमला, सरकारी मीडिया के हवाले से एएफपी की रिपोर्ट
तुर्की में सेना ने कई पुलिस अधिकारियों को हिरासत में लिया : एएफपी रिपोर्ट
एएफपी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने की लोकतांत्रिक सरकार के समर्थन की अपील

अंकारा के बाहरी इलाके में स्थित विशेष पुलिस बल के मुख्यालय पर हेलीकॉप्टर से हमले में 17 पुलिस अधिकारी मारे गए : एपी
एएफपी के मुताबिक, तुर्की में एफ-16 विमान ने सैन्य तख्तापलट में प्रयोग में लाए गए हेलीकॉप्टर को उड़ाया।
एएफपी के फोटोग्राफर ने बताया कि सेना ने इस्तांबुल में भीड़ पर गोलियां दागीं, जिसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका
तुर्की में संसद भवन के पास टैंकों ने गोले दागे और इस्तांबुल एयरपोर्ट पर गोलीबारी की आवाज सुनी गई : रायटर्स
इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने तुर्की में रह रहे भारतीय नागरिकों को हालात स्पष्ट होने तक सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचने और घरों में ही रहने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि भारतीय नागरिक ज्यादा जानकारी के लिए अंकारा में +905303142203 और इस्तांबुल में +905305671095 पर संपर्क कर सकते हैं।
राष्ट्रपति एर्दोग़ान ने नागरिकों से सरकार के समर्थन में सड़कों पर उतरने को कहा - एएफपी की रिपोर्ट
राजधानी अंकारा में तेज धमाके की आवाज सुनी गई : एएफपी
तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय ने एर्दोग़ान के ठिकाने का खुलासा नहीं किया, बस इतना बताया कि वह सुरक्षित स्थान पर हैं।
राजधानी अंकारा में शुक्रवार को सैन्य जेल विमानों की बेहद नीची उड़ान भरते देखा गया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इस्तांबुल में बॉसफोरस जलसंधी के ऊपर बने दो पुलों को आंशिक रूप से बंद कर दिया।
वहीं इस बीच सरकारी समाचार चैनल टीआरटी का प्रसारण बंद हो गया है : रॉयटर्स
सरकारी समाचार एजेंसी अनाडोलू के मुताबिक, अंकारा स्थित तुर्की के सैन्य मुख्यालय में बंधक बनाए गए लोगों में तुर्की के चीफ ऑफ मिलिटरी स्टाफ भी शामिल हैं।
सेना के एक समूह द्वारा तख्तापलट की कोशिश के बीच रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि राष्ट्रपति एर्दोग़ान सुरक्षित हैं।
एएफपी ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि इस्तांबुल में अतातुर्क एयरपोर्ट के बाहर सैन्य टैंकों को तैनात किया गया है। वहीं रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
तख्तापलट की साजिश रचने वालों को भारी कीमत चुकानी होगी : पीएम

यिलदिरिम ने कहा कि तुर्की 'लोकतंत्र में रोड़ा डालने वाले ऐसे किसी कदम की इजाजत नहीं देगा। तख्तापलट की साजिश रचने वालों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा चुनी गई सरकार अब भी सत्ता में है। यह सरकार तभी हटेगी, जब लोग उसे कहेंगे।
तुर्की में सैन्य तख्तापलट की कोशिश की खबर पर प्रधानमंत्री बिनअली यिलदरिम ने एनटीवी टेलीवीजन से कहा, 'हां यह सही है कि यहां (तख्तापलट की)  ऐसी कोशिश की गई।'
एएफपी ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि इस्तांबुल में अतातुर्क एयरपोर्ट के बाहर सैन्य टैंकों को तैनात किया गया है।
टर्किश समाचार एजेंसी के मुताबिक, सेना का कहना है कि सैन्य बलों ने 'देश की सत्ता को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में ले लिया है।'
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली शराब नीति केस: अरविंद केजरीवाल की जमानत पर SC में फैसला सुरक्षित, जानें कोर्ट में क्या-क्या हुआ?
Live अपडेट - तुर्की तख़्तापलट मामला : नया कार्यवाहक सैन्य प्रमुख नियुक्त किया
Maharashtra Crisis : NCP में चल रही 'लड़ाई' के बीच राज्य सरकार जल्द कर सकती है कैबिनेट विस्तार
Next Article
Maharashtra Crisis : NCP में चल रही 'लड़ाई' के बीच राज्य सरकार जल्द कर सकती है कैबिनेट विस्तार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com