
- राबड़ी देवी ने तेज प्रताप यादव के निष्कासन पर पहली बार बयान दिया है.
- उन्होंने कहा कि सबके परिवार में भाई-भाई में बंटवारा होता है.
- तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है.
- तेज प्रताप ने भाई-भाई के रिश्तों को बनाए रखने की बात कही है.
Lalu Family Controversy: तेज प्रताप यादव को लालू परिवार और राजद से 6 साल के लिए निष्कासित किए जाने पर पहली बार राबड़ी देवी ने बयान दिया है. शुक्रवार राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राबड़ी देवी ने तेज प्रताप यादव विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित राजद के सभी बड़े नेता मौजूद थे.
राबड़ी देवी बोलीं- सबके घर में भाई-भाई में बंटवारा होता है
इस कार्यक्रम को मंच से संबोधित करते हुए राबड़ी देवी ने तेज प्रताप विवाद पर कहा, "छोटा घर हो या बड़ा घर में, सबके घर में लड़ाई है, सबके घर में बंटवारा है भाई-भाई में, त ई हमनी के दुस के लोग क्या करेगा... ई त अइसन युग है, आज युग ही आ गया है 'मोदी'".
इस कार्यक्रम में लालू यादव को फिर से निर्विरोध राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया. कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर नीतीश सरकार को जमकर घेरा तो लालू यादव ने लोगों को विश्वास दिलाया कि हम आपके विश्वास को झुकने नहीं देंगे.

लालू बोले- तेजस्वी को हमने आगे खड़ा किया है
इस कार्यक्रम में लालू यादव ने तेजस्वी यादव को लेकर कहा, तेजस्वी रात-दिन एक-कर हर चीजों को देखते हैं, हर जगह जाते हैं. तेजस्वी को हमने आगे खड़ा किया है. चुनाव आ रहा है. इसमें तेजस्वी यादव को जिम्मेदारी देनी है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपने स्वास्थ्य की चिंता नहीं करते हैं. रोजाना तेजस्वी से पूछते है कि कब क्या हो रहा है.
कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का के साथ तस्वीर सामने आने से शुरू हुआ विवाद
हालांकि तेज प्रताप पर केवल राबड़ी देवी का ही बयान सामने आया है. लालू यादव और तेजस्वी का इस मामले में कुछ भी ताजा बयान सामने नहीं आया है. मालूम हो कि कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ वाली तस्वीर सामने आने के बाद तेज प्रताप यादव को लालू यादव ने पार्टी और परिवार से 6 साल से निष्कासित कर दिया था.
पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया के साथ-साथ अलग-अलग मीडिया से हुई बातचीत में भी माता-पिता को भगवान मानने की बात कही हैं. तेज प्रताप ने यह भी कहा कि तेजस्वी को सीएम बनाना है.
भाई से रिश्ते पर तेज प्रताप ने कहा था- अभी थोड़ा उथल-पुथल है
एनडीटीवी से हुई खास बातचीत में दोनों भाइयों के रिश्ते पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि अभी थोड़ा उथल-पुथल है. सिचुएशन को हम संभालने का काम कर रहे हैं. वह अपना काम कर रहे हैं. हमें रिश्ता खराब नहीं करना है. हम किसी से रिश्ता खराब नहीं करते हैं. रिलेशन अच्छे से बनाकर रखते हैं. बड़े भाई का फर्ज निभाना पड़ता है. मेरा भतीजा तेजस्वी से भी क्यूट है.
यह भी पढ़ें - बहुत हुए नीतीश... RJD स्थापना दिवस पर तेजस्वी की हुंकार, बिहार में अपराध को लेकर भी घेरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं