विज्ञापन
This Article is From May 28, 2025

फेमस टीचर खान सर ने दहेज में मिलीं पांच चीजें, जानिए उन्हें क्‍या म‍िला?

khan Sir Dahej : इंडिया के फेमस टीचर पटना के खान सर ने शादी कर ली. उन्होंने दहेज भी ल‍िया. सोशल मीड‍िया पर वायरल वीड‍ियो में उन्होंने खुलासा क‍िया.

फेमस टीचर खान सर ने दहेज में मिलीं पांच चीजें, जानिए उन्हें क्‍या म‍िला?

इंडिया के फेमस टीचर खान सर ने शादी रचा ली है और वो भी बिल्कुल गुपचुप तरीके से. जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगी. उन्होंने अपनी शादी की जानकारी खुद दी. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. अब सवाल है कि उन्होंने दहेज में क्या-क्या लिया. किसी बच्चे ने पूछ ही लिया – सर, दहेज में क्या मिला? तो खान सर ने कुछ इस अनोखे अंदाज में जवाब दिया.

वहीं, एक छात्र ने मुस्कुरा कर पूछा, 'सर, लव मैरिज की है या अरेंज?' खान सर ने ठेठ अंदाज में जवाब दिया, 'हम तुम्हें लव मैरिज करने वाले लगते हैं? जो मेरी शक्ल देखेगा, वो सीधे मां से बात करेगा! और फिर क्लास में हंसी की गूंज.

खान को दहेज में क्या मिला?

खान सर ने क्लास में छात्रों को बताया कि दहेज में पांच चीजे ल‍िए. दहेज में म‍िट्टी की सुराही, म‍िट्टी का घड़ा, देहात वाला लकड़ी का फंखा, कुरान शरीफ और जानमाज ल‍िया. दहेज में इतना ही ल‍िया. प्राचीन काल में यही परंपरा थी और यही ल‍िया. उन्होंने कहा क‍ि हम दहेज के ख‍िलाफ रहते हैं. मेरे सामने दहेज की बात कर दे तो खुद उसकी ख‍िलाफत करता हूं. 

ब‍िहार के खान सर ने गुपचुप तरीके से अपनी शादी कर ली. सबसे पहले अपने स्‍टूडेंट्स को खुशखबरी दी. इसके बाद लोग खान सर को बधाई दे रहे हैं. सोशल मीड‍िया पर उनका वीड‍ियो भी वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने स्‍टूडेंट्स को बताया, "इस युद्ध के बीच हमने अपना ब्‍याह भी कर ल‍िया. अब आप लोगों के ल‍िए हम भोज की व्‍यवस्‍था कर रहे हैं." 

स्‍टूडेंट्स के सामने क‍िया खुलासा

खान सर ने स्‍टूडेंट्स से कहा, "ये बात सबसे पहले हमने आपको बताई. क्‍योंक‍ि हमारा वजूद आप लोगों से है." उन्होंने कहा क‍ि 6 जून के आसपास भोज करेंगे. इसके साथ ही खान सर की र‍िसेप्शन पार्टी का एक कार्ड भी सामने आया है, ज‍िसमें उनकी पत्‍नी का नाम ए एस खान ल‍िखा है. इसके मुताब‍िक, पटना के दानापुर के एक बैंक्‍वेट हॉल में 2 जून को भोज का आयोजन क‍िया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com