Bhojpuri Cinema: खेसारी लाल याद और मधु शर्मा की हिट हुई केमिस्ट्री
नई दिल्ली:
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने यूट्यूब (YouTube) पर तहलका मचा दिया है. खेसारी लाल यादव इन दिनों भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म 'संघर्ष' से हंगामा बरपाए हुए हैं. काजल राघवानी के साथ उनकी फिल्म 'संघर्ष' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, और बताया जा रहा है कि फिल्म ने पहले हफ्ते लगभग 40 लाख रु. का बिजनेस किया है. फिल्म को मिल अच्छे रिस्पॉन्स के बीच खेसारी लाल यादव की फिल्म 'खिलाड़ी' का एक सॉन्ग जमकर वायरल हो रहा है, और यूट्यूब पर इसे खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में मधु शर्मा (Madhu Sharma) के साथ उनकी केमिस्ट्री बहुत ही कमाल है.
सपना चौधरी ने गालों पर फेरा ऐसा हाथ बरसने लगे नोट, देखें अजब डांस का गजब Video
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने 'चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी' पर दिखाईं मस्त अदाएं, वीडियो हुआ वायरल
खेसारी लाल यादव और मधु शर्मा की फिल्म 'खिलाड़ी' 2016 में रिलीज हुई थी, और इसका सॉन्ग 'लहे लहे मला राजा' का वीडियो यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है. 'खिलाड़ी' फिल्म में खेसारी लाल यादव, मधु शर्मा और अंजना शर्मा लीड रोल में हैं. इस फिल्म का म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है. गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव और आजाद सिंह ने लिखे हैं. फिल्म के डायरेक्टर असलम शेख हैं.
Video: नेहा धूपिया के बेबी बंप पर हाथ फेरते हुए शिल्पा शेट्टी ने दिए ऐसे एक्सप्रेशन, Shocked रह गईं एक्ट्रेस
तैमूर-सैफ के साथ मालदीव में यूं चिल करती दिखीं करीना कपूर, कुणाल-सोहा संग इनाया भी मौजूद- देखें Photo
खेसारी लाल यादव की जबरदस्त एक्शन फिल्म 'दबंग सरकार' का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. फिल्म में वे धांसू एक्शन दिखा रहे हैं. 'दबंग सरकार' में खेसारी के अपॉजिट आकांक्षा अवस्थी और दीपिका त्रिपाठी हैं. 'दबंग सरकार' के दो गानों में सिजलिंग काजल राघवानी भी हैं.
Stree Box Office Collection Day 3: राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की 'स्त्री' का कोहराम, वीकेंड में ताबड़तोड़ कमाई
बहू-बेटे से पत्नी तक अपने घर पर किस भाषा में बात करते हैं अमिताभ बच्चन, दिया जवाब...
'दबंग सरकार' को योगेश मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. खेसारी लाल के फैन्स को उनकी इस हंगामाखेज फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
सपना चौधरी ने गालों पर फेरा ऐसा हाथ बरसने लगे नोट, देखें अजब डांस का गजब Video
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने 'चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी' पर दिखाईं मस्त अदाएं, वीडियो हुआ वायरल
खेसारी लाल यादव और मधु शर्मा की फिल्म 'खिलाड़ी' 2016 में रिलीज हुई थी, और इसका सॉन्ग 'लहे लहे मला राजा' का वीडियो यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है. 'खिलाड़ी' फिल्म में खेसारी लाल यादव, मधु शर्मा और अंजना शर्मा लीड रोल में हैं. इस फिल्म का म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है. गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव और आजाद सिंह ने लिखे हैं. फिल्म के डायरेक्टर असलम शेख हैं.
Video: नेहा धूपिया के बेबी बंप पर हाथ फेरते हुए शिल्पा शेट्टी ने दिए ऐसे एक्सप्रेशन, Shocked रह गईं एक्ट्रेस
तैमूर-सैफ के साथ मालदीव में यूं चिल करती दिखीं करीना कपूर, कुणाल-सोहा संग इनाया भी मौजूद- देखें Photo
खेसारी लाल यादव की जबरदस्त एक्शन फिल्म 'दबंग सरकार' का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. फिल्म में वे धांसू एक्शन दिखा रहे हैं. 'दबंग सरकार' में खेसारी के अपॉजिट आकांक्षा अवस्थी और दीपिका त्रिपाठी हैं. 'दबंग सरकार' के दो गानों में सिजलिंग काजल राघवानी भी हैं.
Stree Box Office Collection Day 3: राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की 'स्त्री' का कोहराम, वीकेंड में ताबड़तोड़ कमाई
बहू-बेटे से पत्नी तक अपने घर पर किस भाषा में बात करते हैं अमिताभ बच्चन, दिया जवाब...
'दबंग सरकार' को योगेश मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. खेसारी लाल के फैन्स को उनकी इस हंगामाखेज फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं