विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2020

Bhojpuri Gana: आम्रपाली दुबे ने अक्षरा सिंह के 'होंठवा से नथुनिया' गाने पर यूं किया डांस, Video हुआ वायरल

Bhojpuri Gana: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की यूट्यूब क्वीन के नाम से मशहूर आम्रपाली दुबे (Amarapali Dubey) अपने इंस्टाग्राम पर लगातार वीडियो शेयर करती हैं. इन वीडियो में वह कमाल का स्वैग और डांस दिखाती हैं.

Bhojpuri Gana: आम्रपाली दुबे ने अक्षरा सिंह के 'होंठवा से नथुनिया' गाने पर यूं किया डांस, Video हुआ वायरल
Bhojpuri Gana: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amarapali Dubey)
नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की यूट्यूब क्वीन के नाम से मशहूर आम्रपाली दुबे (Amarapali Dubey) अपने इंस्टाग्राम पर लगातार वीडियो शेयर करती हैं. इन वीडियो में वह कमाल का स्वैग और डांस दिखाती हैं. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey Dance Video) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के गाने 'होंठवा से नथुनिया (Honthwa Se Nathuniya)' पर डांस करती नजर आ रही हैं. आम्रपाली दुबे के इस वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. 

भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) आम्रपाली दुबे (Amarapali Dubey) ने इस कमाल-धमाल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'काश आज शूटिंग के दौरान मैंने नथुनिया पहनी होती.' आम्रपाली ने इसके साथ अपना वीडियो शेयर किया. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का उनकी इस पोस्ट पर रिप्लाई आया और उन्होंने लिखा, 'बहुत-बहुत शुक्रिया, लेकिन खास रिक्वेस्ट पर हम चाहते हैं कि नथुनिया के साथ वाला भी रील होना चाहिए, मैं जानती हूं तुम मार ही डालोगी.' इस तरह अक्षरा सिंह का बहुत ही मजेदार रिएक्शन आया है.

भोजपुरी एक्ट्रेस (Bhojpuri Actress) आम्रपाली दुबे (Amarapali Dubey) जब भी दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ स्क्रीन पर आती हैं तो धूम मचा देती हैं. निरहुआ और आम्रपाली दुबे के कई सुपरहिट सॉन्ग हैं और यूट्यूह पर दोनों राज करते हैं. लेकिन आम्रपाली दुबे के रील वीडियो भी कम फेमस नहीं हैं, और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com