विज्ञापन

महिला ने मोबाइल को पानी में डुबा-डुबाकर Video Call पर करवाया ऑनलाइन महाकुंभ स्नान, देखकर हंसते-हंसते लोगों का हुआ बुरा हाल

महिला ने ऐसा तरीका निकाला है जिससे बिना प्रयागराज आए ही महाकुंभ में संगम तट पर पवित्र डुबकी लगाई जा सके. हालांकि इस महिला का ये अनोखा तरीका देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

महिला ने मोबाइल को पानी में डुबा-डुबाकर Video Call पर करवाया ऑनलाइन महाकुंभ स्नान, देखकर हंसते-हंसते लोगों का हुआ बुरा हाल
महिला ने महाकुंभ में कराया ऑनलाइन स्नान, धो डाला अपना ही मोबाइल

प्रयागराज के संगम तट पर महाकुंभ मेला जारी है और लोग लगातार यहां आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. कोई ट्रेन से तो कोई फ्लाइट से तो कोई सड़क के रास्ते कुंभ स्नान करने पहुंच रहा है. इस बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अब तक कुंभ नहीं जा पाए हैं, ऐसे लोग बस किसी तरह पवित्र स्नान कर लेना चाहते हैं. तो एक महिला ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है. महिला ने ऐसा तरीका निकाला है जिससे बिना प्रयागराज आए ही महाकुंभ में संगम तट पर पवित्र डुबकी लगाई जा सके. हालांकि इस महिला का ये अनोखा तरीका देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

मोबाइल गया पानी में!

शिल्पा चौहान नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गंगा में घुटने तक पानी में डूबी एक महिला वीडियो कॉल पर किसी से बात कर रही है और फिर देखते ही देखते वह ऑनलाइन ही सामने वाले को स्नान करा देती है. इसके लिए वह अपने मोबाइल फोन को पानी के अंदर पांच बार डुबकी लगवा देती है. वीडियो देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है और ढेरों लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है.

देखें Video:

‘स्वर्ग में जाएगा मोबाइल'

वीडियो पर लाखों लाइक्स आए हैं और मजेदार कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ये पहला मोबाइल है जो सीधे स्वर्ग जाएगा. दूसरे ने लिखा ऑनलाइन पाप धुल गए. तीसरे यूजर ने लिखा, गोपी बहू 2025. वहीं कई सारे लोगों ने लाफिंग इमोजी पोस्ट किए हैं. 

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: