Snapdeal/YRF द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो का स्क्रीनशॉट
वैसे तो आमिर खान की काबीलियत का कोई सानी नहीं है! वह किस डॉयलॉग में कितनी जान फूंक सकते हैं, यह तो हम सब जानते ही हैं। लेकिन बावजूद इसके कुछ तो ऐसा भी है जहां वह भटक जाते हैं, अटक जाते हैं या फिर यूं कहिए कि यही अटकना-भटकना ही सीन की जरूरत हो जाता होगा! हम बात कर रहे हैं, उस ऐड की, जिसमें आमिर खान किंग खान के फेसस डॉयलॉग को बोलते हैं। लेकिन यह डॉयलॉग फिल्म में शाहरुख के लिए तो काम कर गया था लेकिन आमिर के लिए इसने काम नहीं किया...
फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में शाहरुख खान स्टेशन पर एक डॉयलॉग है जिसे वह दूर जाती हुई काजोल को देखकर बोलते हैं- पलट पलट पलट..। और काजोल पलट कर देख लेती हैं..
इस फिल्म में ही नहीं बल्कि वैसे भी इस डॉयलॉग का करिश्मा खूब धूम मचा गया था.. 20 साल बाद भी यह डॉयलॉग जानदार है..
शाहरुख के इस डॉयलॉग का असर भी होता है लेकिन जब इस डॉयलॉग को आमिर एक विज्ञापन में बोलते हैं तो कुछ नहीं होता...। अब आमिर ने यह डॉयलॉग क्यों बोला.. कब बोला और इसका वही असर क्यों नहीं जैसा कि शाहरुख के केस में हुआ था यह जानने के लिए तो आपको यह वीडियो देखना होगा...
फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में शाहरुख खान स्टेशन पर एक डॉयलॉग है जिसे वह दूर जाती हुई काजोल को देखकर बोलते हैं- पलट पलट पलट..। और काजोल पलट कर देख लेती हैं..
इस फिल्म में ही नहीं बल्कि वैसे भी इस डॉयलॉग का करिश्मा खूब धूम मचा गया था.. 20 साल बाद भी यह डॉयलॉग जानदार है..
शाहरुख के इस डॉयलॉग का असर भी होता है लेकिन जब इस डॉयलॉग को आमिर एक विज्ञापन में बोलते हैं तो कुछ नहीं होता...। अब आमिर ने यह डॉयलॉग क्यों बोला.. कब बोला और इसका वही असर क्यों नहीं जैसा कि शाहरुख के केस में हुआ था यह जानने के लिए तो आपको यह वीडियो देखना होगा...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आमिर खान, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, शाहरुख खान, Shah Rukh Khan, Aamir Khan, Dilwale Dulhania Le Jaayenge