विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2017

Viral video: इस बच्चे का डांस देखकर हंसने को मजबूर हो जाएंगे आप

Viral video: इस बच्चे का डांस देखकर हंसने को मजबूर हो जाएंगे आप
शियोनफी (Xiongfei) नाम का यह बच्चा अमेरिका के चैट शो 'लिटिल बिग शॉट्स (Little Big Shots)' में डांस करता दिख रहा है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन के मोटे बच्चे का डांस वीडियो हुआ वायरल
चीन के इस बच्चे का नाम है शियोनफी
डांस करते हुए लगता है वेरी क्यूट, मोटापा घटाने के लिए सीखा था डांस
वाशिंगटन: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चीनी बच्चे के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. 31 मार्च को यूट्यूब पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 475,058 बार देखा जा चुका है. शियोनफी (Xiongfei) नाम का यह बच्चा अमेरिका के चैट शो 'लिटिल बिग शॉट्स (Little Big Shots)' में डांस करता दिख रहा है. इस बच्चे को शो में लोग 'Little Fatty' के नाम से जानते हैं. बताया जा रहा है कि साल 2014 में शियोनफी ने लैटिन डांस सीखना शुरू किया था, तो उसका मकसद वजन घटाना था. इस बच्चे का वजन तो कम नहीं हुआ, लेकिन इसके डांस स्टेप को लोग काफी पसंद करने लगे. बताया जा रहा है कि इस बच्चे के डांस का वीडियो चीनी में मीडिया में आने के बाद इसे अमेरिकी शो में बुलाया गया. यहां आकर भी बच्चा शो में छा गया. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीले रंग की शर्ट और काले रंग की पैंट पहने यह शियोनफी जब डांस कर रहा है तो चेहरे का एक्सप्रेशन काफी अच्छा लगा रहा है. उस जिस अंदाज में डांस के मूवमेंट करता है वह काफी लुभावने लगते हैं.


वीडियो में दिख रहा है क जब यह बच्चा डांस कर रहा है तो वहां मौजूद दर्शक जोर-जोर से ठहाके लगा रहे हैं. शो के मंच पर मौजूद लोग भी बच्चे का डांस देखकर लोट-पोट होते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस चाइनीज बच्चे की उम्र नौ साल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com