
भाजपा विधायक के प्रवेश के बाद मंदिर को गंगाजल से धुलवाया.
UP, Hamirpur: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में कुछ ऐसा हुआ जिसको सुनकर हर कोई हैरान है. BJP MLA Manisha Anuragi मंदिर में दर्शन करने पहुंची. जिसके बाद मंदिर को गंगाजल से धोया गया और मूर्ति को शुद्ध रने के लिए इलाहाबाद भेजा गया. जिसके बाद मूर्ती की फिर स्थापना की गई और गांव में भंडारा किया गया. इस खबर की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है. बता दें, मनीषा अनुरागी राठ सीट से विधायक हैं और 12 जुलाई को वो हमीरपुर जिले के धूम्र ऋषि में एक कार्यक्रम में आई थीं.
नोएडा : जेपी क्लासिक सोसायटी में बाउंड्री वॉल टूटी, 30 फिट नीचे बेसमेंट में गिर गया बच्चा
मंदिर में महिलाओं का आना है मना
राठ इलाके के मुस्करा खुर्द गांव में ये मंदिर स्थित है. इस मंदिर में महिला के प्रवेश पर रोक है. इसे महाभारतकाल का मंदिर माना जाता है. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कार्यकर्ताओं के आग्रह पर मनीषा अनुरागी मंदिर दर्शन करने पहुंची थीं. मनीषा उस चबूतरे पर भी चढ़ीं जहां ऋषि तपस्या करते थे. जैसे ही गांव के लोगों को इस बात का पता चला तो वो आक्रोशित हो गए. क्योंकि इस मंदिर में महिला के प्रवेश करने पर मनाही है. इस मंदिर में महिलाएं बाहर ही दर्शन करती हैं.
योगी राज में अपराधियों के हौसले बुलंद, सुल्तानपुर में रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, वारदात CCTV में कैद
जैसे ही मनीषा मंदिर से निकलीं तो मंदिर को गंगाजल से धोया गया और मंदिर को शुद्ध करने के लिए इलाहाबाद भेज दिया गया. जिसके बाद वापिस स्थापना की गई. ANI को मंदिर के पंडित ने कहा- ''अभी तक इस मंदिर में कोई महिला नहीं आई थी. जिस वक्त मनीषा अनुरागी मंदिर पहुंचीं उस वक्त में वहां मौजूद नहीं था. उनको यहां आने की इजाजत नहीं है.''
पत्नी कर रही थी आत्महत्या और पति बना रहा था वीडियो, मौत के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...
वहीं MLA मनीषा अनुरागी ने कहा- ''मुझे नहीं पता था कि मंदिर में महिलाओं के आने पर रोक है. मुझे इस मान्यता के बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं थी. मेरे जाने के बाद मंदिर को गंगाजल से धुलवाया गया, मुझे इस बारे में भी नहीं पता था. गांव के लोगों का ऐसा करना महिलाओं के लिए अपमान की बात है.''
नोएडा : जेपी क्लासिक सोसायटी में बाउंड्री वॉल टूटी, 30 फिट नीचे बेसमेंट में गिर गया बच्चा
A temple in Hamirpur was purified with ‘Gangajal’ &statues of deities were sent to Allahabad for purification after Manisha Anuragi, a BJP MLA visited the temple on July 12. The MLA says,"It's an insult to women if such things have happend. These are deeds of half-witted people." pic.twitter.com/hO3pUQgZGl
— ANI UP (@ANINewsUP) July 30, 2018
मंदिर में महिलाओं का आना है मना
राठ इलाके के मुस्करा खुर्द गांव में ये मंदिर स्थित है. इस मंदिर में महिला के प्रवेश पर रोक है. इसे महाभारतकाल का मंदिर माना जाता है. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कार्यकर्ताओं के आग्रह पर मनीषा अनुरागी मंदिर दर्शन करने पहुंची थीं. मनीषा उस चबूतरे पर भी चढ़ीं जहां ऋषि तपस्या करते थे. जैसे ही गांव के लोगों को इस बात का पता चला तो वो आक्रोशित हो गए. क्योंकि इस मंदिर में महिला के प्रवेश करने पर मनाही है. इस मंदिर में महिलाएं बाहर ही दर्शन करती हैं.
योगी राज में अपराधियों के हौसले बुलंद, सुल्तानपुर में रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, वारदात CCTV में कैद
"Till today no women had entered the temple. When Manisha Anuragi entered the temple I was not there otherwise I would not have allowed her to enter,"Priest of the temple in Hamirpur where BJP MLA Manisha Anuragi had visited. pic.twitter.com/R43AYb0adk
— ANI UP (@ANINewsUP) July 30, 2018
जैसे ही मनीषा मंदिर से निकलीं तो मंदिर को गंगाजल से धोया गया और मंदिर को शुद्ध करने के लिए इलाहाबाद भेज दिया गया. जिसके बाद वापिस स्थापना की गई. ANI को मंदिर के पंडित ने कहा- ''अभी तक इस मंदिर में कोई महिला नहीं आई थी. जिस वक्त मनीषा अनुरागी मंदिर पहुंचीं उस वक्त में वहां मौजूद नहीं था. उनको यहां आने की इजाजत नहीं है.''
पत्नी कर रही थी आत्महत्या और पति बना रहा था वीडियो, मौत के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो...
वहीं MLA मनीषा अनुरागी ने कहा- ''मुझे नहीं पता था कि मंदिर में महिलाओं के आने पर रोक है. मुझे इस मान्यता के बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं थी. मेरे जाने के बाद मंदिर को गंगाजल से धुलवाया गया, मुझे इस बारे में भी नहीं पता था. गांव के लोगों का ऐसा करना महिलाओं के लिए अपमान की बात है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं