मिलान में एक लड़के ने बच्चे को बचाया, वायरल हुआ वीडियो
नई दिल्ली:
इटली के मिलान में रिपब्लिका मेट्रो स्टेशन में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. ट्रेन के आने से कुछ समय पहले ही एक बच्चा रेलवे ट्रैक पर गिर गया. ABC News के मुताबिक, जिसके बाद लोरेंजो पियानाजा नाम के 18 वर्षीय स्टूडेंट ने नीचे कूदकर उसे बचा लिया. ये पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ. जैसे ही स्टूडेंट ने देखा कि ढाई साल का बच्चा ट्रैक पर गिर गया है तो तुरंत उसे बचाने के लिए वो नीचे कूद गया.
इस खिलाड़ी को देखकर हैरान रह गए थे PM नरेंद्र मोदी, 11 महीने पहले कोमा में था, अब जीता ओलिंपिक मेडल
देखें वीडियो-
जिसके कुछ ही सेकंड बाद ट्रेन पहुंच गई. फुटेज में दिखाया गया है कि बच्चा मां के पास से निकलकर प्लैटफॉर्म पर भगते हुए ट्रैक पर गिर गया. जिसके बाद मां घबरा जाती है और बाकी लोग भी आ जेता हैं. लेकिन बच्चे को गिरता देख ही लोरेंजो तुरंत नीचे कूदकर बच्चे को बचा लेते हैं. साथ ही उनका खिलोना भी बचा लेते हैं. उसी वक्त स्टेशन मैनेजर क्लॉडिया फ्लोरा कैस्टिलानों हादसे को देख लेती हैं और जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंचने ही वाली थी तो लाल बटन दबाकर ट्रेन को रोक देती हैं.
ऑस्ट्रेलिया: डिप्टी पीएम ने स्टाफ को किया प्रेग्नेंट तो PM ने जारी किया ऑर्डर- स्टाफ से शारीरिक संबंध बनाना बैन
एजेंदा ट्रांसपोर्टी मिलानेसी जो मिलान के पब्लिक ट्रांस्पोर्टेशन की जिम्मेदारी लेती है. उन्होंने बच्चे की पहचान कर ली है. बच्चे का नाम मोहम्मद है. ट्वीट कर उन्होंने क्लॉडिया और लोरेंजो को धन्यवाद दिया है. जिसके बाद मिलान के मेयर गुएसेपे साला ने दोनों को धन्यवाद देने के लिए बुलाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी फोटो शेयर की है. ये हादसा 14 फरवरी को हुआ था.
इस खिलाड़ी को देखकर हैरान रह गए थे PM नरेंद्र मोदी, 11 महीने पहले कोमा में था, अब जीता ओलिंपिक मेडल
देखें वीडियो-
जिसके कुछ ही सेकंड बाद ट्रेन पहुंच गई. फुटेज में दिखाया गया है कि बच्चा मां के पास से निकलकर प्लैटफॉर्म पर भगते हुए ट्रैक पर गिर गया. जिसके बाद मां घबरा जाती है और बाकी लोग भी आ जेता हैं. लेकिन बच्चे को गिरता देख ही लोरेंजो तुरंत नीचे कूदकर बच्चे को बचा लेते हैं. साथ ही उनका खिलोना भी बचा लेते हैं. उसी वक्त स्टेशन मैनेजर क्लॉडिया फ्लोरा कैस्टिलानों हादसे को देख लेती हैं और जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंचने ही वाली थी तो लाल बटन दबाकर ट्रेन को रोक देती हैं.
ऑस्ट्रेलिया: डिप्टी पीएम ने स्टाफ को किया प्रेग्नेंट तो PM ने जारी किया ऑर्डर- स्टाफ से शारीरिक संबंध बनाना बैन
Tutti noi di Atm ringraziamo la nostra Claudia, l'operatrice della stazione M3 di Repubblica che ieri ha bloccato tempestivamente il treno in arrivo, mettendo al riparo da ogni rischio il gesto coraggioso di Lorenzo, sceso al volo sui binari per salvare il piccolo Mohamed. pic.twitter.com/7nBdpCuKfQ
— ATM informa (@atm_informa) February 14, 2018
एजेंदा ट्रांसपोर्टी मिलानेसी जो मिलान के पब्लिक ट्रांस्पोर्टेशन की जिम्मेदारी लेती है. उन्होंने बच्चे की पहचान कर ली है. बच्चे का नाम मोहम्मद है. ट्वीट कर उन्होंने क्लॉडिया और लोरेंजो को धन्यवाद दिया है. जिसके बाद मिलान के मेयर गुएसेपे साला ने दोनों को धन्यवाद देने के लिए बुलाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी फोटो शेयर की है. ये हादसा 14 फरवरी को हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं