Texas के ह्यूस्टन में ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. Fox News की खबर के मुताबिक, गुरुवार की सुबह एक ट्रक से हाईवे पर इतना सामान गिरा कि ट्रैफिक जाम लग गया. सुबह 11:30 बजे जाम लगा जो लंचटाइम तक रहा. दोपहर में रास्ता साफ हुआ तब जाकर गाड़ियों निकल पाईं. टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्ट ने तस्वीरों के ट्विटर पर शेयर किया है.
सबरीमाला मंदिरः सैनेटरी पैड वाले बयान पर ट्रोल हुईं स्मृति ईरानी, इस तस्वीर से दिया जवाब
उन्होंने बताया- 'भारी ट्रक में बहुत सारे स्पूल रखे थे. जो अचानक गिर गए. जिससे ट्रैफिक जाम लग गया.' गुरुवार की शाम सबकुछ सामान्य हो गया. विक्टोरिया मार्टिनेस नामक फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर किया है. जहां एक बड़ा सा स्पूल उनकी कार के पास से तेज निकला. स्पूल अगर कार के सामने होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
7 दिन तक लगातार फोन इस्तेमाल करती रही महिला, हाथों का हुआ ऐसा हाल, देखें VIDEO
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 15 हजार से ज्यादा शेयर्स हो चुके हैं. Chron के मुताबिक, स्पूल उस वक्त ट्रक से गिरा जब गाड़ी ऊचाई पर चल रही थी.
सबरीमाला मंदिरः सैनेटरी पैड वाले बयान पर ट्रोल हुईं स्मृति ईरानी, इस तस्वीर से दिया जवाब
Heavy truck incident on I-10 East Freeway WB at Wayside has moved. The spool has been loaded on flatbed truck. Mainlanes open but traffic moving slowly in the area. pic.twitter.com/syFsgE4DRQ
— TxDOT- HOU District (@TxDOTHouston) October 25, 2018
उन्होंने बताया- 'भारी ट्रक में बहुत सारे स्पूल रखे थे. जो अचानक गिर गए. जिससे ट्रैफिक जाम लग गया.' गुरुवार की शाम सबकुछ सामान्य हो गया. विक्टोरिया मार्टिनेस नामक फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर किया है. जहां एक बड़ा सा स्पूल उनकी कार के पास से तेज निकला. स्पूल अगर कार के सामने होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
7 दिन तक लगातार फोन इस्तेमाल करती रही महिला, हाथों का हुआ ऐसा हाल, देखें VIDEO
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 15 हजार से ज्यादा शेयर्स हो चुके हैं. Chron के मुताबिक, स्पूल उस वक्त ट्रक से गिरा जब गाड़ी ऊचाई पर चल रही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं