यह ख़बर 07 अगस्त, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पत्नी का मायका हो दूर तो बच्चा होगा लंबा!

खास बातें

  • पोलैंड के वैज्ञानिकों ने अध्ययन में पाया कि अगर पति-पत्नी एक ही शहर के होते हैं, तो उनके बच्चे दूर पैदा हुए माता-पिता के बच्चों से औसतन छोटे होते हैं।
वाशिंगटन:

अपना बच्चा अगर लंबे कद का चाहते हैं तो पत्नी ऐसी खोजिए, जिसका मायका आपके शहर से बहुत दूर हो। पोलैंड के वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में पाया कि अगर पति-पत्नी एक ही शहर के होते हैं, तो उनके बच्चे दूर पैदा हुए माता-पिता के बच्चों से औसतन छोटे होते हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि इसकी वजह अनुवांशिक है। अलग-अलग क्षेत्रों में पैदा हुए माता-पिता के जीनों में समानता एक ही शहर में पैदा हुए दंपत्ति की तुलना में कम होती है। अध्ययन दल के अगुवा दारियूज डैनल ने बताया कि अनुवांशिक विविधता से बच्चों का शरीर अन्य बच्चों के मुकाबले ज्यादा प्रभावी ढंग से काम करता है। 'लाइव सांइसेज' में प्रकाशित अध्ययन में डैनल ने कहा, यह प्रभाव बच्चों में छह से 18 वर्ष की आयु के बीच विकास अवधि में दिखता है। अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक, कद का निर्धारण माता-पिता के कद और सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर भी निर्भर करता है, क्योंकि धनी लोगों का पोषण बेहतर ढंग से होता है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com