
Sher ne kiya hamla: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डरावना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. यह घटना पाकिस्तान के जोहर टाउन (लाहौर) की बताई जा रही है, जहां एक पालतू शेर ने अचानक घर की ऊंची दीवार फांदकर बाहर निकल गया और फिर जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा शेर बहुत ही आसानी से घर की ऊंची दीवार फांद जाता है और सड़क की तरफ भागता है, जैसे ही शेर बाहर आता है, वहां से गुजर रहे लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगते हैं. पूरा इलाका कुछ ही पलों में दहशत के माहौल में तब्दील हो जाता है.
महिला पर किया हमला (lion attack viral video)
वीडियो का सबसे खौफनाक हिस्सा तब आता है जब शेर एक महिला की ओर दौड़ता है, महिला कुछ समझ पाती, उससे पहले ही शेर ने उस पर झपट्टा मार दिया और जमीन पर गिरा दिया. शेर उसे दबोच लेता है और यह दृश्य इतना डरावना होता है कि आसपास मौजूद लोग सन्न रह जाते हैं. हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए तुरंत शेर को हटाने की कोशिश की और किसी तरह महिला को बचा लिया गया. बताया जा रहा है कि महिला की हालत अब स्थिर है, लेकिन मानसिक रूप से वह सदमे में है.
यहां देखें वीडियो
लोगों में गुस्सा और डर दोनों (pet lion attacks woman)
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. लोग सवाल पूछ रहे हैं कि इतना खतरनाक जानवर किसी के घर में पालतू कैसे हो सकता है? कई यूजर्स का कहना है कि यह साफ तौर पर लापरवाही का नतीजा है और इससे किसी की भी जान जा सकती थी. वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @wildtrails.in पर शेयर किया गया है और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि जंगली जानवरों को घर में पालने पर सख्त पाबंदी लगाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं