विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2021

Ratan Tata ने Earth Day के मौके पर की स्वयंसेवकों की तारीफ, बोले- ‘यह हमारे समर्थन और मदद के लायक हैं…’

टाटा समूह के अध्यक्ष एमेरिटस रतन टाटा (Tata Group's Chairman Emeritus Ratan Tata) ने पृथ्वी दिवस (Earth Day) के अवसर पर स्वयंसेवकों, नवोन्मेषकों और संगठनों की सराहना की है जो "हमारे ग्रह की रक्षा, संरक्षण और लड़ाई के लिए" काम कर रहे हैं.

Ratan Tata ने Earth Day के मौके पर की स्वयंसेवकों की तारीफ, बोले- ‘यह हमारे समर्थन और मदद के लायक हैं…’
Ratan Tata ने Earth Day के मौके पर की स्वयंसेवकों की तारीफ

टाटा समूह के अध्यक्ष एमेरिटस रतन टाटा (Tata Group's Chairman Emeritus Ratan Tata) ने पृथ्वी दिवस (Earth Day) के अवसर पर स्वयंसेवकों, नवोन्मेषकों और संगठनों की सराहना की है जो "हमारे ग्रह की रक्षा, संरक्षण और लड़ाई के लिए" काम कर रहे हैं. 83 वर्षीय रतन टाटा ने आज सुबह इंस्टाग्राम पर उन संगठनों और व्यक्तियों को याद किया, जो पर्यावरण के लिए लड़ रहे हैं - या तो उन नवाचारों के माध्यम से जो पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ हैं या महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता बढ़ा रहे हैं.

"इस साल के पृथ्वी दिवस पर, मैं युवा स्वयंसेवकों और नवोन्मेषकों की कड़ी मेहनत को साझा करने के लिए समय लेना चाहूंगा, जिन्होंने हमारे ग्रह को दृढ़ विश्वास के साथ रक्षा और संरक्षण के लिए चलाया है." उन्होंने कहा, "वे हमारे सभी समर्थन और मदद के लायक हैं, जैसा पृथ्वी, हम सभी के लिए एक जगह है."

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से, रतन टाटा ने हसीरू डाला इनोवेशंस (एक संगठन जिसने कूड़ा बीनने वालों को सूक्ष्म उद्यमियों में बदलने के लिए एक मॉडल विकसित किया), न्यू लीफ डायनामिक टेक्नोलॉजीज (बायोमास या कृषि अपशिष्ट द्वारा संचालित एक प्रशीतन प्रणाली) के बारे में बताया और हिमालयन रॉकेट स्टोव, जो एक ऊर्जा-कुशल, बायोमास-आधारित खाना पकाने और हीटिंग सिस्टम है. इस सूची में आरती कुमार-राव, डॉ. कृति कारंत, डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन, 14 वर्षीय हाज़ीक काज़ी और सुप्रभा शेषन, ऐसे कार्यकर्ता और स्वयंसेवक भी शामिल हैं, जो पर्यावरण संरक्षण के मुद्दों पर काम कर रहे हैं.

आज सुबह इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद से, रतन टाटा की पोस्ट पर अबतक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं.

इस बार पृथ्वी दिवस 2021 की थीम है “हमारी पृथ्वी को पुनर्स्थापित करें.”  ये थीम '' प्राकृतिक प्रक्रियाओं और उभरती हुई हरित प्रौद्योगिकियों पर केंद्रित है जो दुनिया के पारिस्थितिक तंत्र को बहाल कर सकती हैं.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com