विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2018

पाकिस्तान में दूल्हे ने पहने 17 लाख के जूते और 5 लाख की टाई, वलीमे में दिखे ऐसे

शादियों में दुल्हन की ड्रेस की चर्चाएं ज्यादा होती हैं. ज्वैलिरी से लेकर लहंगे तक. हर कोई उसी की बात करता है. लेकिन पाकिस्तान में एक दूल्हा दुल्हन से ज्यादा चर्चा में है.

पाकिस्तान में दूल्हे ने पहने 17 लाख के जूते और 5 लाख की टाई, वलीमे में दिखे ऐसे
पाकिस्तान में दूल्हे ने पहनी 25 लाख का शादी का जोड़ा.
शादियों में दुल्हन की ड्रेस की चर्चाएं ज्यादा होती हैं. ज्वैलिरी से लेकर लहंगे तक. हर कोई उसी की बात करता है. लेकिन पाकिस्तान में एक दूल्हा दुल्हन से ज्यादा चर्चा में है. जो दुल्हन से भी ज्यादा गोल्ड पहने हुए थे. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. उसने न सिर्फ सोने के जूते पहने थे बल्कि टाई भी सोने की पहनी थी. लाहौर के बिजनेसमैन सलमान शाहिद ने अपने वलीमे में सोना पहनने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने गोल्ड कलर का सूट, सोने के जूते और सोने की टाई पहनी थी.

VIDEO: पलक झपकते ही उड़ गया ब्रिज, जोर से हुए धमाके से सहम गए लोग
 
शादियों में दुल्हन की ड्रेस की चर्चाएं ज्यादा होती हैं. ज्वैलिरी से लेकर लहंगे तक. हर कोई उसी की बात करता है. लेकिन पाकिस्तान में एक दूल्हा दुल्हन से ज्यादा चर्चा में है. जो दुल्हन से भी ज्यादा गोल्ड पहने हुए थे. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. उसने न सिर्फ सोने के जूते पहने थे बल्कि टाई भी सोने की पहनी थी. लाहौर के बिजनेसमैन सलमान शाहिद ने अपने वलीमे में सोना पहनने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने गोल्ड कलर का सूट, सोने के जूते और सोने की टाई पहनी थी.

160 साल पहले अंग्रेज काट ले गए थे शहीद का सिर, अब हो रहा ऐसा
 

उनसे जब पहनने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा- ''मैं हमेशा से ही सोने के जूते पहनना चाहता था. लोग सोने का ताज पहनते हैं. लेकिन मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि जूते भी सोने के पहने जा सकते हैं.'' इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा- ''एक जूते को बेचकर किसी का इलाज किया जा सकता था.'' वहीं एक यूजर ने लिखा- ''मैं दुल्हन को देखना चाहता हूं, अगर दूल्हे के इतने नखरे हैं तो दुल्हन के कैसे होंगे.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistani, Pakistani Groom, Walima, पाकिस्तान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com