21 अगस्त को लगेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण, गुब्बारे से अध्ययन करेगी नासा

नासा के 'इक्लिप्स बैलून प्रोजेक्ट' की अगुवाई मोनटाना स्टेट यूनिवर्सिटी की एंजेला डेस जार्डिन कर रही हैं.

21 अगस्त को लगेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण, गुब्बारे से अध्ययन करेगी नासा

21 अगस्त के पूर्ण सूर्य ग्रहण के सजीव फुटेज अंतरिक्ष एजेंसी की वेबसाइट को भेजेंगे.

खास बातें

  • यह कदम व्यापक ग्रहण अवलोकन अभियान का हिस्सा
  • पृथ्वी के अलावा जीवन के बारे में समझ बढ़ाने में मदद मिलेगी
  • 50 से ज्यादा ऊंचाई तक जाने वाले गुब्बारे भेजे जाएंगे
नई दिल्ली:

नासा आसमान में गुब्बारे भेजने के लिए अमेरिका में विद्यार्थियों की टीमों के साथ सहयोग कर रही है. यह कदम एक अत्यंत अनोखे एवं व्यापक ग्रहण अवलोकन अभियान का हिस्सा है. इस अभियान से पृथ्वी के अलावा जीवन के बारे में समझ बढ़ाने में मदद मिलेगी. नासा के 'इक्लिप्स बैलून प्रोजेक्ट' की अगुवाई मोनटाना स्टेट यूनिवर्सिटी की एंजेला डेस जार्डिन कर रही हैं. इसके तहत 50 से ज्यादा ऊंचाई तक जाने वाले गुब्बारे भेजे जाएंगे, जो 21 अगस्त के पूर्ण सूर्य ग्रहण के सजीव फुटेज अंतरिक्ष एजेंसी की वेबसाइट को भेजेंगे.

ये भी पढ़ें: अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने ट्विटर पर किया गुरु पूर्णिमा का जिक्र

नासा कैलिफोर्निया की सिलिकॉन वैली के एमेस रिसर्च सेंटर के साथ कम कीमत के 34 गुब्बारे के प्रयोग के संचालन के लिए सहयोग करेगी. इन गुब्बारों को माइक्रोस्ट्रेट कहते हैं. ये धरती से परे जीवन की क्षमता का पता लगाएंगे.

वीडियो: ब्रह्मांड की सबसे ठंडी जगह बनाने में जुटे वैज्ञानिक...


जार्डिन ने कहा, "इंटरनेट पर संजीव स्ट्रीमिंग से हम दुनियाभर के लोगों को ग्रहण को खास तरह से अनुभव करने का मौका दे रहे हैं, भले ही वे सीधे ग्रहण नहीं देख पाएं."
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com