विज्ञापन

रेस्तरां में बच्चे से गिलास में करवाया पेशाब, मां ने दी चौंकाने वाली सफाई

हाल ही में एक रेस्तरां में मां ने अपने छोटे बच्चे से खाने की टेबल पर रखे पानी पीने वाले गिलास में पेशाब करवा दिया. बच्चे की इस हरकत को देखकर वहां मौजूद लोग चौंक उठे.

रेस्तरां में बच्चे से गिलास में करवाया पेशाब, मां ने दी चौंकाने वाली सफाई
रेस्टोरेंट में खाना खाते-खाते टेबल पर चढ़ा बच्चा, पानी पीने वाले गिलास में कर दी टॉयलेट

Kid Urinate in Restaurant's Glass: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसके बारे में जानकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. वायरल हो रहा यह अजीबोगरीब हैरान कर देने वाला मामला चीन के हांगझोऊ शहर का है, जहां एक 2 साल के बच्चे ने ग्राहकों के लिए रखे पानी के गिलास में पेशाब कर दिया. हैरानी की बात तो ये है कि, बच्चे की इस हरकत को देखने के बाद भी मां ने उसे रोका नहीं, बल्कि उसे अपने मन की करने दी. आपको ये जानने के बाद और भी ज्यादा ताज्जुब होगा कि रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने भी इस घटना को देखने के बाद शिकायत करने की जगह नजरअंदाज कर दिया.

मां ने बेटे को पानी के गिलास में ही करवाया पेशाब (Mother Lets Toddler Urinate in Glass at Restaurant)

इन दिनों इंटरनेट पर चीन के एक रेस्तरां में बच्चे द्वारा खाने की मेज पर रखे पानी पीने वाले गिलास में पेशाब करने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर मां ने चौंकाने वाला बचाव किया. सोशल मीडिया पर इस घटना की कड़ी निंदा हो रही है. दरअसल, चीन में एक मां द्वारा अपने छोटे बेटे के अजीब व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के बाद भारी विवाद खड़ा हो गया. रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बीजिंग के एक रेस्तरां में हुई, जहां परिवार के साथ खाना खा रहे एक छोटे बच्चे ने अचानक खाने की मेज पर ही पेशाब कर दिया. यह वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर आक्रोश फैल गया. कई उपयोगकर्ताओं ने इस व्यवहार को घृणित और अस्वीकार्य बताया. 

Latest and Breaking News on NDTV

मां की सफाई सुनकर हक्के-बक्के रह गए लोग (Mother Lets Toddler Urinate in Glass)

SCMP की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला हांगझोऊ के फुयुआनजू रेस्टोरेंट का है, जहां 13 मार्च को खाना खाने आई तांग सरनेम की एक महिला ने बताया कि वो अपने कुछ दोस्तों के साथ इस होटल में खाना खाने पहुंची थीं. इस बीच उनके बगल वाली टेबल पर एक छोटा बच्चा अपनी मां और दो बुजुर्ग रिश्तेदारों के साथ खाना खा रहा था, तभी खाना खाते समय अचानक बच्चा कुर्सी से उठा और अपनी पैंट उतारकर टेबल पर रखे पानी पीने वाले गिलास में पेशाब करने लगा. हैरानी की बात तो ये है कि, परिवार के ही एक सदस्य ने एक कूड़ेदान लाकर उसे इस्तेमाल करने की सुझाव दिया था, लेकिन बच्चे की मां ने मना कर दिया. 

चीन के रेस्तरां का चौंकाने वाला मामला (kid pees in hotel glass in china)

हद तो तब हो गई जब मां और परिवार के अलावा वहां मौजूद होटल के स्टाफ ने भी उन्हें ऐसा करने से नहीं रोका. इस बीच पेशाब से भरा गिलास काफी देर तक टेबल पर ही पड़ा रहा और अगले ही कुछ पलों में पेशाब की गंध पूरे रेस्टोरेंट में फैल गई. ऐसे में बदबू के कारण वहां मौजूद लोगों को खाना खाने में काफी दिक्कत होने लगी. आखिकार इस हरकत से तंग आकर तांग को ही होटल स्टाफ से पेशाब से भरे गिलास को टेबल पर से हटाने के लिए कहना पड़ा. कुछ समय बाद जब स्टाफ ने बच्चे की इस हरकत को लेकर मां से बात की तो, महिला ने इसके लिए माफी मांगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

पानी के गिलास में करवाया पेशाब (hygiene controversy China)

बच्चे की मां ने माफी मांगते हुए कहा, हम माफी मांगते हैं, लेकिन बच्चा सही में पेशाब नहीं रोक सका, इसलिए उसने गिलास में ही पेशाब कर दिया. वहीं अब इस घटना को लेकर लोगों ने रेस्टोरेंट की साफ-सफाई और कर्मचारियों की तरफ से की गई लापरवाही को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर आलोचनाएं की हैं.

ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: