एक हाथी (Elephant) और उसके बच्चे (Baby Elephant) का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में एक हाथी अपने बच्चे को जंगल के रास्ते ले जा रहा तभी रास्ते में पड़ी लकड़ी को वह अपने सूंड से हटाने लगता है. अपनी मां को सूंड से लकड़ी हटाता देख, बच्चा भी अपनी मां की सहायता करने लगता है और वह भी लकड़ी हटाने की पूरी कोशश करने लगता है. इस वीडियो को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है.
आपको बता दें कि यह वीडियो इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर (Indian Forest Officer) सुशांता नंदा (Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से शेयर किया है. साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा.. मां अपने बच्चे के रास्ते में आने वाली बाधाओं को थोड़ा भी बर्दाश्त नहीं कर सकती है. इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से हथिनी अपने तुरंत जन्म लिये इस बच्चे के लिए रास्ता साफ करते हुए जंगल में पड़े लकड़ियों को हटाते हुए आगे बढ़ रही है.
Mother's will not tolerate slightest of obstacles on the way of their kid. It removes the branch from the way for its few hours old little champion.
— Susanta Nanda (@susantananda3) June 12, 2020
Adorable elephants and cute calf's are always fascinating????
( Old video. From a friend as WA) pic.twitter.com/bf9CVFPl4G
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो काफी साल पुराना है लेकिन ट्विटर शेयर होने के बाद एक बार फिर से यह वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर अब तक 8 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं. साथ ही इस वीडियो पर 1 हजार से अधिका लाइक्स और 200 से अधिक रिट्वीट आ चुके हैं.
लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही इस वीडियो पर दिलचस्प कमेंट भी किये जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह बेहद प्यारा वीडियो है'. वहीं एक यूजर ने लिखा 'इसे देखने के बाद मेरा दिन बन गया'.
Mother & child is always a very special relationship whether humans or animals! ????????☺️????
— Sanghamitra Malik (@Ilovehyderabad) June 12, 2020
????????????❤????
— Gayathri ???????? (@Kannaninradhai) June 12, 2020
The only ambition left in my life now is to hug a baby elephant ????
— Smita???????? (@DikshitSmita) June 12, 2020
Cute
— NiteshRunning (@Nitesh9999) June 12, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं