विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2023

मगरमच्छ के झुंड को चकमा देकर मौत के मुंह से बच निकला मुर्गा, वीडियो देख नहीं होगा आंखों पर यकीन

वीडियो में मगरमच्छों के झुंड में फंसे एक मुर्गे को मंडराती मौत के बीच झटपटाते देखा जा सकता है, लेकिन अगले ही पल जो नजारा देखने को मिलता है, उसे देखकर आप खुद की ही आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे.

मगरमच्छ के झुंड को चकमा देकर मौत के मुंह से बच निकला मुर्गा, वीडियो देख नहीं होगा आंखों पर यकीन
मगरमच्छ के झुंड को 'मामू' बना गया मुर्गा, देखें कैसे दिया मौत का चखमा

Shocking Video: पानी के 'शैतान' कहे जाने वाले मगरमच्छ अपने शिकार को पलभर चीड़ फाड़कर निगल जाते हैं. सोशल मीडिया पर मगरमच्छों से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कई बार दिल दहला देने वाले होते हैं. इन खूंखार शिकारियों के जबड़ों से बचना हर शिकार के बस की बात नहीं है. हाल ही में मगरमच्छ के शिकार का एक ऐसा ही वीडियो लोगों के रोंगटे खड़े कर रहे है, जिसमें मगरमच्छों के झुंड में फंसे एक मुर्गे को मंडराती मौत के बीच झटपटाते देखा जा सकता है, लेकिन अगले ही पल जो नजारा देखने को मिलता है, उसे देखकर आप खुद की ही आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे.

यहां देखें वीडियो

वीडियो की शुरुआत में एक मुर्गे को एक या दो नहीं, बल्कि मगरमच्छों के झुंड के बीच फंसते देखा जा सकता है. इस दौरान कुछ मगरमच्छ पानी के अंदर, तो कुछ पानी के बाहर जमीन पर मंडराते नजर आ रहे हैं. इस बीच सभी शिकारियों की नजर अकेले फड़फड़ाते मुर्गे पर पड़ती है, जिसे अपना निवाला बनाने के लिए सभी जद्दोजहद करने लगते है. इस बीच जबड़ा फाड़े मगरमच्छों के बीच से अपनी जान बचाता मगरमच्छ किसी तरह मौत को चकमा देकर दीवार के पास निकल जाता है.

महज 10 सेकंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं. इस वीडियो को 10 जुलाई को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5.3 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 59 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'चिकन स्केप.' एक यूजर्स ने लिखा कि, जिस दिन यमराज छुट्टी पर हो तो यही होता है. दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसे ही कहते हैं जिंदगी.'

ये भी देखें- कृति सेनन, हुमा कुरेशी और अन्य सेलेब्स का Day Out पर निकले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Magarmach Aur Murge Ka Video, Magarmach, मगरमच्छ और मुर्गे की लड़ाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com