विज्ञापन
This Article is From May 31, 2018

VIDEO: अंकल के डांस ने किया गोविंदा को भी फेल, देखकर शरमाती रहीं श्रीमति जी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिमसें एक अंकल बिलकुल गोविंदा स्टाइल में डांस करते दिख रहे हैं. फेसबुक पर इस वीडियो को कई पेज शेयर कर रहे हैं.

VIDEO: अंकल के डांस ने किया गोविंदा को भी फेल, देखकर शरमाती रहीं श्रीमति जी
आपको गोविंदा की फिल्म खुदगर्ज का गाना 'आप के आ जाने से' याद होगा. जो काफी फेमस हुआ था. गोविंदा का डांस और गाना दोनों पसंद किया गया था. यहां तक की आपने शादी-पार्टियों में भी बजते देखा होगा. लेकिन अब ये गाना फिर चर्चा में है, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिमसें एक अंकल बिलकुल गोविंदा स्टाइल में डांस करते दिख रहे हैं. फेसबुक पर इस वीडियो को कई पेज शेयर कर रहे हैं. 

पति ने कराई पत्नी की बॉयफ्रेंड से शादी, पहले नाचा फिर विदाई में फूट-फूटकर रोया

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी पार्टी में अंकल आंटी संग शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं. वो वैसे ही डांस करते दिख रहे हैं जैसे गाने में गोविंदा ने किया था. लोगों को उनका डांस काफी पसंद आ रहा है. आंटी भी डांस कर रही है. लेकिन अंकल के डांस को देख वो भी शरमा जाती है और पास में ही खड़ी हो जाती हैं. उनका डांस देख सामने बैठे लोग भी एक्साइटिड हो जाते हैं. कुछ लोग उनपर पैसे नौछावर करते हैं. इस वीडियो को फेसबुक पर लाखों में शेयर्स मिल रहे हैं और काफी पसंद किया जा रहा है.  

VIDEO: शादी के दिन दुल्हन ने निकाली बारात, दूल्हे को लेने पहुंची खुद बस चलाकर

देखें वीडियो-

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com