नई नवेली कश्मीरी दुल्हन (Kashmiri bride Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खूबसूरत कश्मीरी दुल्हन ने दूल्हे के साथ अपने ससुराल जाने का फैसला किया. उसे अपनी शादी की पोशाक पहने और खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए देखा जा सकता है. लोगों को कश्मीरी दुल्हन का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. जानकारी के मुताबिक, इनकी शादी दो दिन पहले उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में हुई थी. दूल्हा-दुल्हन दोनों कश्मीर के रहने वाले हैं.
देखें Video:
Came across to see the Beautiful video,of a bride in #Kashmir driving groom to home.
— Mantasha Qureshi (@MantashaQ_) August 25, 2021
These visuals are a testimony of #nayakashmir!! pic.twitter.com/UeCM8MFjg5
इस वीडियो को @MantashaQ_ नाम के यूजर ने शेयर किया है. दूल्हा और दुल्हन को अपनी शादी की पोशाक में देखा जा सकता है और वे दोनों मुस्कुरा रहे हैं. वीडियो में दुल्हन खुशी-खुशी अपने ससुराल जा रही है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “एक दुल्हन दूल्हे के साथ ससुराल जाती है. #KhudkafeelKashmir”
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में दुल्हन को महिंद्रा थार चलाते हुए देखा जा सकता है. ट्विटर यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में जाकर नवविवाहितों को बधाई दी और वीडियो को 'खूबसूरत' बताया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अब रिवाज़ बदल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं