1992 में इतनी आमदनी पर देना होता था Income Tax, टैक्स स्लैब की फोटो वायरल

Income Tax Slabs in Budget 1992: सोशल मीडिया पर बजट को लेकर मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. ऐसे में एक तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है. यह तस्वीर है 1992 के बजट के न्यू इनकम टैक्स स्लैब की.

1992 में इतनी आमदनी पर देना होता था Income Tax, टैक्स स्लैब की फोटो वायरल

1992 में इतनी आमदनी पर देना होता था Income Tax, टैक्स स्लैब की फोटो वायरल

Income Tax Slabs in Budget 1992: देशभर की नजरें आम बजट 2023-24 (Budget 2023) पर हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही है. हर बार की तरह इस बार भी आम आदमी को इस बजट से सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं. मध्य वर्ग के लिए बजट में क्या होगा? टैक्सपेयर्स को कोई नई सौगात होगी या नहीं? गरीब, किसान, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए वित्तमंत्री के पिटारे से क्या निकलेगा? ऐसे बहुत से सवाल लोगों के बीच चर्चा में छाए हैं. इस सबके बीच सोशल मीडिया पर बजट को लेकर मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं. ऐसे में एक तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है. यह तस्वीर है 1992 के बजट के न्यू इनकम टैक्स स्लैब (Income tax slabs in budget 1992) की. जिसे देखने के बाद लोग अपनी राय भी दे रहे हैं.

u2kf75f

अबतक आपने सोशल मीडिया पर कई पुराने बिल और रसीद देखे, जो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहे हैं. जिनमें मोटरसाइकिल, साइकिल और सोने के गहनों से लेकर रेस्टोरेंट आदि के बिल शामिल हैं. बता दें, कि साल 1992 में प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने टैक्स स्लैब को तीन हिस्सों में बांटा था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

1992 के इनकम टैक्स स्लैब यह तस्वीर ट्विटर पर @IndiaHistorypic नाम के पेज से 30 जनवरी शेयर की गई थी. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- 1992 के बजट में न्यू इनकम टैक्स स्लैब. 28000 हजार रुपये पर कोई टैक्स नहीं. 28001 हजार से 50000 रुपये पर 20 प्रतिशत टैक्स. 50001 से 100000 रुपये पर 30 प्रतिशत टैक्स और 1 लाख रुपये से ज्यादा की इनकम पर 40 फीसदी इनकम टैक्स. तस्वीर सौजन्य से इंडियन एक्सप्रेस. इस ट्वीट को अबतक सैंकड़ों लाइक्स और कई रीट्वीट्स मिल चुके हैं. कुछ यूजर्स इस प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-2023 का बता दे भाई. दूसरे ने लिखा- आज की तुलना में टैक्स रेट काफी कम है...