
पापा की परी - लाडली बेटियां अपने डैडी के लिए किसी परी से कम नहीं होती, फिर वह कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाएं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो फिर यह तस्वीरें आपके दिल को जरूर छू जाएंगी। इंस्टाग्राम यूज़र @vskafandre द्वारा बनाए गए इस खूबसूरत आर्टवर्क में एक पिता और लाडली बिटिया के बीच के कुछ पलों को दिखाया गया है जिसे देखकर आपका मन भी अपने पापा की झप्पी लेने का कर जाएगा।
फिर वह बिटिया के बाल बनाने हो या फिर उसकी झूठ मूठ की टी पार्टी का हिस्सा बनना - पापा किसी बात के लिए मना नहीं करते। कलाकार ने पिता और बेटी के बीच के तारों को अपने काम के जरिए कुछ इस तरह दिखाया है कि यह सीधे आपको अपने बचपन में ले जाता है। आप भी देखिए और आनंद लीजिए इस बेहद प्यार भरे रिश्ते को उकेरती इन तस्वीरों का -
मेरे साथ मेरे पापा भी मुझ जैसे हो जाते हैं -
फिर वह बिटिया के बाल बनाने हो या फिर उसकी झूठ मूठ की टी पार्टी का हिस्सा बनना - पापा किसी बात के लिए मना नहीं करते। कलाकार ने पिता और बेटी के बीच के तारों को अपने काम के जरिए कुछ इस तरह दिखाया है कि यह सीधे आपको अपने बचपन में ले जाता है। आप भी देखिए और आनंद लीजिए इस बेहद प्यार भरे रिश्ते को उकेरती इन तस्वीरों का -
मेरे साथ मेरे पापा भी मुझ जैसे हो जाते हैं -
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं