विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2019

11 लाख बच्चों ने गूगल से पूछा- 'क्या सांता क्लॉज रियल है?' मिला ऐसा जवाब

इंटरनेट पर एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 11 लाख बच्चे इंटरनेट सर्च में यही सीख रहे हैं कि सैंट निक एक काल्पनिक कैरेक्टर है. सर्च के दौरान जो पहला लेख सामने आता है उसमें कहा गया है.

11 लाख बच्चों ने गूगल से पूछा- 'क्या सांता क्लॉज रियल है?' मिला ऐसा जवाब
क्या सांता क्लॉज रियल है? देखिए 11 लाख बच्चे गूगल से क्या सीख रहे

इंटरनेट पर एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 11 लाख बच्चे इंटरनेट सर्च में यही सीख रहे हैं कि सैंट निक एक काल्पनिक कैरेक्टर है. सर्च के दौरान जो पहला लेख सामने आता है उसमें कहा गया है, 'एक वयस्क के तौर पर हम जानते हैं सांता क्लॉज वास्तविक नहीं है.' गूगल में 'क्या सांता रियल है' सर्च करने पर क्वाट्र्ज की तरफ से पहला आलेख सामने आता है जो पैरेंट्स को यह सलाह देता है कि सवाल का कैसे जवाब दें. डेलीमेल डॉट सीओ. यूके की रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई.

20 किलो के अजगर को देख भाग पड़े लोग, आर्मी ऑफिसर की पत्नी ने एक हाथ से पकड़कर किया ऐसा- देखें Video

इस आलेख का पहला वाक्य है कि 'एक वयस्क के तौर पर हम जानते हैं कि सांता क्लॉज रियल नहीं है.' राइज एट सेवन में टेक्निकल सर्च इंजन आप्टिमाइजेशन डायरेक्टर स्टेफन केनराइट ने कहा कि डोमेन और कंटेट की विश्वनीयता के आधार पर गूगल क्वाट्र्ज के आलेख को पहले नंबर पर रखा है.

नगरपालिका के कमिश्नर बनने पर भाजपा नेता ने गिफ्ट किया Pen, लगा दिया 5 हजार रुपये का जुर्माना

सर्च डाटा के अनुसार, प्रति वर्ष औसतन 1,86900 लोगों ने 'सांता की उम्र कितनी है' और 1,82,300 लोगों ने 'नार्थ पोल कहां है' को सर्च किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com