विज्ञापन

लंगूरों के साथ पोज़ दे रही थी लड़की, जैसे ही छुआ गुस्सा गया जानवर, आगे जो हुआ, Video देख डर जाएंगे आप

एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जहां एक लड़की तीन लंगूरों को कुछ खिलाते हुए वीडियो बनवा रही थी, तभी उनमें से एक लंगूर उसपर अचानक हमला कर देता है.

लंगूरों के साथ पोज़ दे रही थी लड़की, जैसे ही छुआ गुस्सा गया जानवर, आगे जो हुआ, Video देख डर जाएंगे आप
लंगूरों के साथ पोज़ दे रही थी लड़की, जैसे ही छुआ गुस्सा गया जानवर

Langur Attack on Girl: लोग आज कल फेमस होने के लिए बहुत अलग-अलग तरह की वीडियोज बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, जिसकी वजह से कई बार उन्हें मुसीबतों का सामना भी करना पड़ता है, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जहां एक लड़की तीन लंगूरों को कुछ खिलाते हुए वीडियो बनवा रही थी, तभी उनमें से एक लंगूर उसपर अचानक हमला कर देता है और लड़की डरकर पीछे हो जाती है. 

एक लड़की की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां वो तीन लंगूरों को खाना खिला रही थी और लंगूर भी उनके हाथ से शांतिपूर्वक खा रहे है, लेकिन जैसे ही लड़की उनमे से एक लंगूर को सहलाने लगती हैं, तभी वो आक्रामक होकर लड़की पर हमला करने लग जाता है, जिससे लड़की बहुत डर जाती है और वहां से पीछे हट जाती है, फिर भी लंगूर एक बार और लड़की पर हमला करने की कोशिश करता है लेकिन लड़की के भागने पर पीछे हट जाता है.

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टग्राम पर @music_my_life_official नाम के यूज़र ने पोस्ट किया है, जिसे अब तक तकरीबन 26 मिलियन से ज़्यादा लोग देख चुके हैं और 7 लाख से ज़्यादा लाइक कर चुके है, इसके साथ ही वीडियो के कमेंट सेक्शन पर लोगों के काफी मज़ेदार कमैंट्स भी देखने मिले, जैसे एक यूज़र ने कहा "बंदर को भी आपसे मजाक करने का मौका मिला है", दूसरे यूज़र ने लिखा "ये कमेटी कैसी लगी आपको" और बहुत सारे लोगों ने वीडियो पर अपनी हंसी ज़ाहिर करने के लिए लाफिंग इमोजी कमेंट की.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: