विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2018

फरीदा जलाल सेट पर गा रही थीं- 'लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल', हिना खान ने सुना तो हुआ ऐसा

हिना खान ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वो 1967 में आई फिल्म तकदीर फिल्म का सॉन्ग गाती नजर आ रही हैं. उसको सुनने के बाद फरीदा जलाल कपूर एंड सन्स का हिट सॉन्ग 'लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल' गाती हैं.

फरीदा जलाल सेट पर गा रही थीं- 'लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल', हिना खान ने सुना तो हुआ ऐसा
हिना खान बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वो फिल्म की शूट में काफी बिजी हैं. सोशल मीडिया पर वो सेट पर मस्ती के वीडियो अपलोड करती रहती हैं. अब उन्होंने ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. हिना खान के साथ फिल्म में फरीदा जलाल भी हैं. जो उनकी दादी का रोल प्ले कर रही हैं. हिना खान ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वो 1967 में आई फिल्म तकदीर फिल्म का सॉन्ग गाती नजर आ रही हैं. जो फरीदा जलाल का है. 

Video: बॉयफ्रेंड के साथ मालदीव पहुंचीं 'कसौटी जिंदगी...' की कोमोलिका, अंडर वाटर किया यह कारनामा

देखें VIDEO:
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on


उसको सुनने के बाद फरीदा जलाल कपूर एंड सन्स का हिट सॉन्ग 'लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल' गाती हैं. जिसको सुनकर हिना खान हैरान रह जाती हैं और हाथ मुंह पर रखकर बैठ जाती है. फरीदा जलाल हंसने लगती हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बता दें, बिग-बॉस में फेम मिलने के बाद हिना खान को 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का रोल प्ले कर रही हैं. जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. अब वो बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. 

कोमोलिका बनकर अनुराग-प्रेरणा की जिंदगी में आग लगाने आईं हिना खान, ट्विटर पर मिला ऐसा रिएक्शन

हिना खान 'बिग बॉस सीजन 11' में कंटेस्टेंट बनकर पहुंची थी, हिना अपने खेल के अंदाज से फिनाले राउंड तक पहुंची और रनरअप भी रहीं. स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाकर हिना खान देशभर में मशहूर रही. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hina Khan, Farida Jalal, Kar Gayi Chull, Viral Video, हिना खान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com