विज्ञापन
This Article is From May 01, 2019

लड़कियों ने पहने छोटे कपड़े तो चिढ़ गई महिला, कहा- 'तुम लोगों के साथ तो रेप होना चाहिए...' वायरल हुआ VIDEO

गुरुग्राम (Gurugram) के एक मॉल के रेस्टोरेंट में एक अधेड़ उम्र की महिला ने 7 लड़कों को इकठ्ठा कर कहा कि सामने जो लड़किया छोटे कपड़े पहनकर बैठी हैं उनके साथ रेप करना चाहिए.

लड़कियों ने पहने छोटे कपड़े तो चिढ़ गई महिला, कहा- 'तुम लोगों के साथ तो रेप होना चाहिए...' वायरल हुआ VIDEO
लड़कियों ने पहले छोटे कपड़े तो चिढ़ गई महिला, कहा ऐसा कुछ, वायरल हुआ VIDEO

गुरुग्राम (Gurugram) के एक मॉल के रेस्टोरेंट में एक अधेड़ उम्र की महिला ने 7 लड़कों को इकठ्ठा कर कहा कि सामने जो लड़किया छोटे कपड़े पहनकर बैठी हैं उनके साथ रेप करना चाहिए. छोटे कपड़े पहनकर लड़किया रेप के प्रेरित करती हैं. शिवानी गुप्ता नाम की लड़की ने सोशल मीडिया पर इस महिला का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- 'जब उस महिला से हमने ऐसा करने के लिए माफी मांगने को कहा तो उसने ऐसा करने से मना कर दिया. उसने पुलिस तक बुलाने की धमकी दी और निकल गयी.'

डेटिंग एप से रिटायर्ड विंग कमांडर की पत्नी से की दोस्ती, खूब पिलाई शराब और... पुलिस ने सुनाई पूरी कहानी

अभी इस मामले की पुलिस में कोई शिकायत नहीं हुई है. लेकिन सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. शिवानी ने वीडियो शेयर किया और लिखा- 'आज मुझे और मेरे दोस्तों को छोटे कपड़ पहनने पर रेस्टोरेंट में एक महिला ने काफी प्रताड़ित किया. वीडियो में दिख रही इस अधेड़ उम्र की महिला ने रेस्टोरेंट में सात आदमियों से हमारे साथ दुष्कर्म करने को कहा, क्योंकि उसे ऐसा महसूस हुआ कि छोटे कपड़े पहनने के कारण हम इसके लायक हैं. हमारा उद्देश्य कोई हंगामा करना नहीं था, लेकिन हमने अपने साथियों के साथ मिलकर उस महिला को पास में एक शॉपिंग सेंटर में पकड़ लिया. हमने उसे माफी मांगने का मौका दिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इस महिला को माफी मांगने को लिए काफी मजबूर किया गया. आप खुद देखिए और शेयर करें.'

छात्रा को सीटियां मारकर छेड़ता था लड़का, डर के कारण नहीं बताया माता-पिता को, फिर किया ऐसा काम

bsbliedg

20 घंटे पहले ये वीडियो फेसबुक पर शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 13 हजार रिएक्शन, 15 हजार से ज्यादा शेयर्स और 700 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर शिवानी और उनके दोस्तों की खूब तारीफ हो रही है और सूत्रों के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद अधेड़ उम्र की महिला ने अपना फेसबुक अकाउंड डिलीट कर दिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com