विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2019

वॉटरपार्क में वेव मशीन तब्दील हुई सुनामी में, उड़ाते हुए ले गई लोगों को, 44 लोग घायल

उत्तरी चीन में एक वॉटरपार्क में एक वेव मशीन सुनामी में तबदील हो गई और 44 लोगों को घायल कर दिया. शुईयुन वॉटर पार्क ने बताया कि वेव मशीन ठीक से काम नहीं कर रही थी.

वॉटरपार्क में वेव मशीन तब्दील हुई सुनामी में, उड़ाते हुए ले गई लोगों को, 44 लोग घायल
वॉटरपार्क में वेव मशीन तबदील हुई सुनामी में.

उत्तरी चीन में एक वॉटरपार्क में एक वेव मशीन सुनामी में तब्दील हो गई और 44 लोगों को घायल कर दिया. The Associated Press के मुताबिक ये हादसा रविवार को हुआ. शुईयुन वॉटर पार्क ने बताया कि वेव मशीन ठीक से काम नहीं कर रही थी. सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि मशीन चलाने वाला नशे में था. लेकिन ये बिलकुल गलत है, वो नशे में नहीं था. 

प्लेन में सामान रख रहे थे यात्री, केबिन खोलते ही लेटी मिली एयर होस्टेस, उड़े लोगों के होश

सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया जा रहा है. उसमें देखा जा सकता है कि मशीन से वेव विशाल बनती गई और जो लोग मस्ती के मूड में थे वो चीखने लगे. बुजुर्ग लोग चीख रहे थे और बच्चे रो रहे थे. कुछ लोग वेव के तेज होते ही पूल से बाहर आ गए. 

जब व्हेल के शिकंजे में आया ये समुद्री जानवर, फिर क्या हुआ... दुर्लभ फोटो हुई वायरल

वहीं कुछ पूल के बाहर फुटपाथ पर कूद गए. एक महिला को वेव ने ग्राउंड की तरफ फेंक दिया. महिला के घुटनों से खून निकल रहा था. घटना के बाद वॉटरपार्क को बंद कर दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. 

(इनपुट- द वॉशिंटन पोस्ट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: