विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2018

मीटिंग के दौरान अचानक पंखे से गिरा 5 फुट का अजगर, मच गई अफरा-तफरी, वायरल हुआ VIDEO

China में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए. दक्षिणी चीन के बैंक में मीटिंग चल रही थी और अचानक पंखे से अजगर गिर गया. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई.

मीटिंग के दौरान अचानक पंखे से गिरा 5 फुट का अजगर, मच गई अफरा-तफरी, वायरल हुआ VIDEO
China में स्टाफ मीटिंग के दौरान अचानक पंखे से गिरा 5 फुट लंबा अजगर.
China में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए. दक्षिणी चीन के बैंक में मीटिंग चल रही थी और अचानक पंखे से अजगर गिर गया. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि मीटिंग के दौरान दो शख्स के बीच एक अजगर पंखे से गिर जाता है. वो 5 फुट का था और 5 किलो का था. गिरते ही सांप इधर-उधर भागने लगा. देखते ही बैंक के कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे. किसी को समझ नहीं आया कि करना क्या चाहिए. 

लोग गुजर रहे थे उसी वक्त बीच में से टूट गया ब्रिज, मच गई अफरा-तफरी, देखें VIDEO

ABC News की खबर के मुताबिक, ये घटना पिछले शुक्रवार को नानिंग सिटी में चीनी इंडस्ट्री एंड कमर्शियल बैंक के जिन चेंग ब्रांच में हुआ. 11 सेकंड का ये वीडियो चीनी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर काफी वायरल हो रहा है. लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. Shanghaiist की खबर के मुताबिक, अजगर का पता चलते ही बैंक स्टाफ ने वाइल्डलाइफ के लोगों को बुलाया. जिन्होंने अजगर पर काबू पाया. बैंक स्टाफ के मुताबिक, ये अजगर पास के फूल मार्केट से बिल्डिंग में आया था. 

Pooh का चेहरा लगा राष्ट्रपति जैसा तो China ने बैन कर दी फिल्म, दिया ये झटका

देखें VIDEO:

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com