विज्ञापन

कैमरे में कैद हुआ 'काला समुद्री राक्षस', इस अजीबोगरीब जीव को देख लोगों के उड़े होश

Sea Monster:हैरान कर देने वाले इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी के जहन में सिर्फ यही बात उठ रही है कि, क्या सच में समुद्री राक्षस होते हैं?

कैमरे में कैद हुआ 'काला समुद्री राक्षस', इस अजीबोगरीब जीव को देख लोगों के उड़े होश

Black Sea Monster Viral Video: कहते हैं कि, प्रकृति अपने अंदर कई रहस्य समेटे हुए है और जब इन रहस्यों पर से पर्दा उठता है, तो हैरानी होना लाजिमी है. इसी तरह समुंद्र की गहराइयों में एक अलग दुनिया बसती है, जहां कई ऐसे जीव मंडराते हैं, जिन्हें अब तक किसी ने नहीं देखा है और जब कभी ऐसे समुद्री जीव नजर आते हैं तो खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी के जहन में सिर्फ यही बात उठ रही है कि, क्या सच में समुद्री राक्षस होते हैं? सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं.

'काला समुद्री राक्षस' (Humpback Angler Fish Video)

माना जा रहा है कि यह पहली बार है जब किसी मछली की इस प्रजाति को दिन की रोशनी में कैमरे में रिकॉर्ड किया गया है. वीडियो में दिख रहे इस जीव को देखकर दुनियाभर के लोगों के होश उड़े हुए हैं. कुछ लोग इसे जहां कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसके बारे में जानने को लेकर दिलचस्पी भी दिखा रहे हैं. वीडियो में दिख रही इस मादा ब्लैक सीडेविल को असल में हंपबैक एंग्लरफिश (Melanocetus johnsonii) भी कहा जाता है, जो कि समुद्र में 200 से 2000 मीटर की गहराई में मंडराती हैं. वैज्ञानिक भाषा में इसे मेलानोसेटस जॉन्सोनि के नाम से भी जाना जाता है.

यहां देखें वीडियो

कैसे कैमरे में कैद हुई यह मछली? (finding nemo)

इस रहस्यमयी मछली को लेकर शोधकर्ताओं ये जानने में जुटे हैं कि, आखिर ये सतह के करीब क्यों आई. बताया जा रहा है कि, सतह के करीब आने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई, जिसके बाद रिसर्च के लिए उसे पास के संग्रहालय ले जाया गया. अब तक इस मछली का वीडियो पनडुब्बी से ही लिए जा सका है. बताया जा रहा है कि, टेनेरिफ के तट से सिर्फ 2 किलोमीटर दूर महासागर की गहराइयों से सीधी तैरती हुई यह मछली सतह पर आ गई. रिसर्च के दौरान @laiavlr ने इसे देखा और फिर @vidamarina.tenerife, @sabu726 और @jara.natura ने इसकी दुर्लभ और शानदार तस्वीरें लीं.

दुर्लभ वीडियो ने मचाया तहलका (black sea monster video in spain)

बताया जा रहा है कि, समुद्र की गहराइयों में रहने वाले इन भयानक शिकारियों का वैज्ञानिक नाम Melanocetus है, मतलब 'काला समुद्री राक्षस', जो इसकी डरावनी बनावट को देखकर बिलकुल सही लगता है. उष्णकटिबंधीय (ट्रॉपिकल) और उपोष्णकटिबंधीय (सबट्रॉपिकल) महासागरों में पाई जाने वाली ये मछली पहली बार मदीरा (Madeira) के पास देखी गई थी. इंस्टाग्राम पर इस मछली का वीडियो @jara.natura नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 13 मिलियन से ज्यादा बार देखे जा चुके इस वीडियो को अब तक 4 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.  

ये भी पढ़ें:-पहाड़ पर मिली रहस्यमयी झोपड़ी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: