विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2014

युवती ने दांतों से काट डाली जबरन चुंबन लेने वाले मनचले की जीभ

युवती ने दांतों से काट डाली जबरन चुंबन लेने वाले मनचले की जीभ
भोपाल:

किस्सा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है, जहां एक लड़की ने उसे कई दिन से लगातार छेड़ रहे मनचले को जोरदार सबक सिखाया... पुलिस के मुताबिक कमलेश नामक मनचले ने जब सरेआम बीच सड़क पर लड़की को दबोचकर उसका जबरन चुंबन लिया, तो लड़की ने दांतों से उसकी जीभ पर इतनी ज़ोर से काटा कि उसकी जीभ कटकर अलग गिर गई...

भोपाल के कमला नगर थानाक्षेत्र के प्रभारी मनीष राज भदौरिया ने बताया कि पीड़ित युवती से कमलेश नामक यह मनचला कई दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था, लेकिन बुधवार को उसने सारी हदें पार कर दीं, और अकेली पाकर बीच सड़क पर युवती को दबोचकर उसका चुंबन लेने लगा, तब युवती ने अपने दांतों से उसकी जीभ पर इतनी बुरी तरह काटा कि वह लगभग एक इंच कटकर अलग हो गई...

उन्होंने बताया कि युवती का कहना है कि यह लड़का उससे एकतरफा प्यार करता था और लम्बे समय से आते-जाते उससे छेड़छाड़ करता था... बुधवार दोपहर को जब वह अकेली जा रही थी, तभी उसने बीच सड़क पर उसे बाहों में जकड़कर जबरदस्ती चुंबन लेना शुरू कर दिया... भदौरिया ने बताया कि जब युवती के विरोध करने पर भी आरोपी नहीं माना तो उसने कमलेश की जीभ काट ली...

उन्होंने बताया कि भोपाल शहर में यह पहला मामला है, जब किसी युवती ने मौके पर ही मनचले आशिक को सबक सिखा दिया... उन्होंने कहा कि कमलेश शहर के नीलबड़ इलाके में एक क्रेशर में काम करता है और वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के मुरैना का निवासी है... पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद आरोपी कमलेश को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनचले की जीभ काटी, लड़की से छेड़छाड़, जबरन चुंबन, मध्य प्रदेश, भोपाल, Girl Bites Off Tongue, Madhya Pradesh, Bhopal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com