विज्ञापन

कॉन्सर्ट से निकल बेंगलुरु मेट्रो को बना दिया आफ्टर पार्टी स्पॉट, फैंस ने एक सुर में गाया दिलजीत दोसांझ का गाना..इक कुड़ी

बेंगलुरु मेट्रो में दिलजीत दोसांझ के फैंस ने जमकर गाने गाए और देर रात तक ट्रेन में एन्जॉय किया. देखें वीडियो.

कॉन्सर्ट से निकल बेंगलुरु मेट्रो को बना दिया आफ्टर पार्टी स्पॉट, फैंस ने एक सुर में गाया दिलजीत दोसांझ का गाना..इक कुड़ी
बेंगलुरु मेट्रो में लोगों ने गाया एक कुड़ा गाना, वीडियो वायरल

Diljit Dosanjh Fever: वर्ल्ड फेमस पंजाबी सिंगिंग स्टार दिलजीत दोसांझ आज अपनी गायकी के लिए घर-घर मशहूर हैं. दिलजीत दोसांझ फिलहाल अपने दिल-लुमिनाटी सिंगिंग टूर पर हैं. देश से विदेश तक दिलजीत दोसांझ अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट से फैंस के बीच छा रहे हैं. वहीं, बीते कुछ दिनों पहले दिलजीत दोसांझ ने बेंगलुरु में अपनी तेज-तर्रार आवाज से जादू बिखेरा. बेंगलुरु फैंस के लिए दिलजीत ने बड़ा सरप्राइज रखा था, जो उन्होंने स्टेज पर दिया. अब बेंगलुरु बॉयज एंड गर्ल दिलजीत दोसांझ की आवाज के दीवाने हो गए हैं. दरअसल, दिलजीत के कॉन्सर्ट का असर कुछ ऐसा हुआ कि बेंगलुरु मेट्रो को सिंगर के फैंस ने आफ्टर पार्टी स्पॉट बना दिया.

गजब:- दिल्ली मेट्रो में अचानक हुई ऐसी अनाउंसमेंट, सुनकर लोगों का हंस हंसकर हो गया बुरा हाल

मेट्रो में बना दिया माहौल

दरअसल, बेंगुलरु में दिलजीत का कॉन्सर्ट अटैंड करने के बाद बेंगलुरु मेट्रो से घर जा रहे फैंस ने ट्रेन में जमकर सिंगर के गाने गए और खूब इन्जॉय किया. सोशल मीडिया पर बेंगलुरु मेट्रो से वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें सिंगर के फैंस दिलजीत का हिट ट्रैक 'इक कुड़ी' पर जमकर मस्ती कर रहे हैं. बता दें, कॉन्सर्ट के चलते मेट्रो की सर्विस देर रात तक रखी गई थी. वहीं, कॉन्सर्ट अटैंड के बाद फैंस ने मेट्रो को आफ्टर पार्टी स्पॉट बना डाला, फिर क्या था ट्रेन में मौजूद कॉन्सर्टगोअर्स ने इक कुड़ी गाने को एक ही लय में गाया और मेट्रो में जबरदस्त माहौल बना दिया.

गजब:- मेट्रो स्टेशन के टॉयलेट यूज करने पर भरवाई जा रही स्लिप, सोशल मीडिया पर लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट

यहां देखें वीडियो

गजब:- दिल्ली मेट्रो में फटी जींस पहनकर डांस करती लड़की ने मचाया बवाल, तमन्ना भाटिया के गाने पर दिखाई मदहोश कर देने वाली अदाएं

दिलजीत ने दिया फैंस को सरप्राइज

बेंगलुरु मेट्रो से वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट'. दूसरा यूजर लिखता है, 'सब बेसुरे एक साथ गाते हुए'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'मेट्रो में देर रात सर्विस देने के लिए सरकार का धन्यवाद'. बता दें, दिलजीत ने अपने बेंगलुरु कॉन्सर्ट में फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. कॉन्सर्ट में मौजूद दर्शकों ने उस वक्त हल्ला मचाना शुरू कर दिया, जब स्टेज पर अचानक बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एंट्री ली. वहीं, दीपिका को देखने के बाद कॉन्सर्ट में मौजूद दर्शकों ने खूब चीयर किया. बता दें, दीपिका ने बीती 8 सितंबर को बेटी को जन्म दिया था और मां बनने के बाद दीपिका पहली बार पब्लिक के बीच पहुंची थीं.

ये भी देखें:- Toy Car पर दूल्हा-दुल्हन की एंट्री

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com