वैज्ञानिकों ने हमारे सौरमंडल से बाहर के एक वायुमंडल का पता लगा है, जहां बादल की मौजूदगी नहीं है. इस अध्ययन से हमारी सौर प्रणाली से बाहर के ग्रहों को समझने में मदद मिलेगी. ब्रिटेन के एक्सेटर विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने चिली में 8.2 मीटर लंबे टेलिस्कोप की मदद से डब्ल्यूएएसपी -96 बी का अध्ययन किया.
ये है वो शख्स जिसने बनाई हनुमान की गुस्से वाली तस्वीर, पीएम मोदी ने की जमकर तारीफ
एक व्यक्ति की अंगुलियों के निशान जिस प्रकार दूसरे की अंगुलियों से बिल्कुल जुदा होते हैं, उसी प्रकार अणुओं और परमाणुओं की वर्णक्रमीय विशेषता बिल्कुल भिन्न होती है. इसका इस्तेमाल खगोलीय वस्तुओं में उनकी मौजूदगी का पता लगाने के लिए किया जाता है. डब्ल्यूएएसपी -96 बी के वर्णक्रम के अध्ययन में पूर्ण सोडियम के निशान मिले हैं। ऐसा बादल रहित वायुमंडल में ही संभव है.
(इनपुट-भाषा)
ये है वो शख्स जिसने बनाई हनुमान की गुस्से वाली तस्वीर, पीएम मोदी ने की जमकर तारीफ
एक व्यक्ति की अंगुलियों के निशान जिस प्रकार दूसरे की अंगुलियों से बिल्कुल जुदा होते हैं, उसी प्रकार अणुओं और परमाणुओं की वर्णक्रमीय विशेषता बिल्कुल भिन्न होती है. इसका इस्तेमाल खगोलीय वस्तुओं में उनकी मौजूदगी का पता लगाने के लिए किया जाता है. डब्ल्यूएएसपी -96 बी के वर्णक्रम के अध्ययन में पूर्ण सोडियम के निशान मिले हैं। ऐसा बादल रहित वायुमंडल में ही संभव है.
(इनपुट-भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं