विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2015

दिवाली पर जिंदगी का जश्न मनाने वाले ये पांच बेहतरीन विज्ञापन आपकी आंखें कर देंगे नम

दिवाली पर जिंदगी का जश्न मनाने वाले ये पांच बेहतरीन विज्ञापन आपकी आंखें कर देंगे नम
तस्वीर सौजन्य : YouTube/Vodafone India
नई दिल्ली: दिवाली पर लोग खुद के लिए नए कपड़ों, घर के लिए नए सामान और दूसरे के लिए कई उपहार खरीद हैं। ऐसे में साल के इस वक्त टेलीविजन पर दिवाली को लेकर कई विज्ञापन आते रहते हैं। हालांकि ये सारे विज्ञापन सिर्फ आपकी जेब ढीली करने के मकसद से ही नहीं बनाई गई होती, इनमें से कुछ तो बेहद दिलचस्प इंसानी जज्बात समेटे होते हैं।

यहां हम आपके लिए लेकर आ रहे हैं दिवाली के मौके पर बने कुछ दिलचस्प विज्ञापन, जिनमें कुछ आपकी आंखों को कर देंगे नम, तो कुछ आपके चेहरे पर मुस्कान बिखेर सकते हैं। और सबसे अहम तो यह कि ये सारे विज्ञापन इस दिवाली पर महज रोशनियों, पटाखों और मिठाइयों के साथ ही नहीं, बल्कि जिंदगी का जश्न मनाने का आग्रह कर रहे हैं।

नशे में ड्राइविंग के खिलाफ बनाया गया विज्ञापन

अगर इस दिवाली आप घर से दूर हैं, तो यह विज्ञापन देख आपको बेहद सुखद एहसास होगा।

यह विज्ञापन दिखाता है कि दिवाली का यह त्योहार जात और धर्म के बंधन से परे सभी के लिए हैं।

पटाखों के ये पर्यावरण अनुकूल विकल्प दुनिया को बदल सकते हैं

दिवाली पर घर लौटने का यह विज्ञापन आपकी आंखों की जरूर नम कर देगा।
आपको ये विज्ञापन कैसे लगे, कृप्या कमेंट कर हमें बताएं। शुभ दीपावली...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिवाली, दीपावली, विज्ञापन, वीडियो, Advertisements, Commercials, Message, Videos, Diwali