VIRAL VIDEO : पेड़ पर ऐसे चढ़ा "चालाक अजगर", देख कर फटी रह गईं आंखें....

वीडियो (Video) में दिखता है कि एक बड़ा, मोटा, चित्तीदार अजगर (Python) अपने फन को लगभग 1 से 2 मीटर सीधा खड़ा रखकर पेड़ के ईर्द-गीर्द घूमते हुए तेजी से उपर चढ़ता है. उसकी मोटी पूंछ इस बीच हवा में घूमती हुई लहराती है. यह नज़ारा देख किसी की भी सांसें थम सकती हैं...

VIRAL VIDEO : पेड़ पर ऐसे चढ़ा

पेड़ पर चढ़ते अजगर की तेजी तेज लोग हुए हैरान

Viral Video of Python: पेड़ों से लटकते अजगर (Python) आपने फिल्मों (Films) में ज़रूर देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी किसी अजगर को पेड़ पर चढ़ते हुए देखा है? अजगर मोटे, वजनदार और विशालकाय होते हैं. अजगर की पकड़ इतनी मजबूत होती है कि एक बार अगर वो अपने शिकार को पकड़ ले तो हड्डियों का चूरन बनने में देर नहीं लगती. अजगर का मुंह इतना बड़ा होता है कि वो बड़े से बड़े शिकार को साबुत निगल जाने की क्षमता रखता है. अजगर की लंबाई 7 से आठ मीटर की हो सकती है और इसका वजन भी 100-150 किलो तक हो सकता है. ऐसे में अजगर का पेड़ पर चढ़ना आसान काम नहीं है. लेकिन पेड़ों पर चढ़ने के लिए अजगर एक खास टेकनीक अपनाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें एक भारी-भरकम अजगर तेजी से एक सीधे -लंबे पेड़ पर चढ़े जा रहा है.

यह वीडियो सोशल मीडिया रेडइट पर शेयर किया गया है. इसमें वीडियो में दिखता है कि एक चित्तीदार अजगर पेड़ के चारों तरफ घूम कुंडली मारता है और अपने फन को लगभग 1 से 2 मीटर सीधा खड़ा रखकर निचले हिस्से से पेड़ के ईर्द-गीर्द घूमते हुए तेजी से उपर चढ़ता है. उसकी मोटी पूंछ इस बीच हवा में घूमती हुई लहराती है. यह नज़ारा देख किसी की भी सांसें थम सकती हैं.

इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट आ रहे हैं,  एक यूज़र कहता है, 'यह अजगर बहुत डरावना और चालाक भी है". तो वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, "यह मेरी उम्मीद से कहीं तेज गति से पेड़ पर चढ़ रहा है." वहीं तीसरे यूज़र ने लिखा, मुझे लगता है कि इस वीडियो की स्पीड बढ़ा दी गई है."  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह वीडियो किसी जंगल का लगता है. फिलहाल यह साफ नहीं है कि इसे कहां फिल्माया गया. लेकिन इतना ज़रूर है कि पेड़ों से लटकते अजगर को देखकर यह अंदाज़ लगाना मुश्किल होता है कि यह इतनी ऊंचाई तक चढ़ा कैसे होगा. और अगर पेड़ का तना चिकना, ऊंचा और बिना डालियों का हो तो फिर उसे देखकर कोई भी धोके में पड़ सकता है कि यहां अजगर तो नहीं चढ़ पाएगा. लेकिन यह वीडियो सारे भ्रम तोड़ती है. तो अगली बार अगर आप अजगर से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करें तो उससे पहले इस वीडियो को ज़रूर याद कर लें.