विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2016

रहने के लिए विएना सर्वोत्तम शहर, बगदाद सबसे खराब, दिल्ली 161वें नंबर पर : सर्वेक्षण

रहने के लिए विएना सर्वोत्तम शहर, बगदाद सबसे खराब, दिल्ली 161वें नंबर पर : सर्वेक्षण
प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन: जीवन की गुणवत्ता पर एक अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण के मुताबिक, ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना रहने के लिए दुनिया में सर्वोत्तम शहर है। दुखद बात ये है कि इस सूची में चोटी के 100 में भारत का एक भी शहर नहीं है।

18वें मर्सर क्वालिटी ऑफ लाइफ अध्ययन के मुताबिक, करीब 18 लाख की आबादी वाला विएना शहर विश्व का सर्वोत्तम शहर है, जबकि इसके बाद ज्यूरिख, ऑकलैंड, म्यूनिख और वैंकुअर का स्थान आता है। इस अध्ययन में विश्व के 230 शहरों की सामाजिक, आर्थिक स्थितियों की समीक्षा की गई है।

जहां लंदन, पेरिस और न्यूयार्क शीर्ष 30 शहरों में जगह बनाने में नाकाम रहे, वहीं बगदाद विश्व में सबसे खराब शहर नामित किया गया। भारतीय शहरों में हैदराबाद 139वें पायदान पर रहा, जबकि पुणे 144वें, बेंगलूरु 145वें, चेन्नई 150वें, मुंबई 152वें, कोलकाता 160वें और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली 161वें स्थान पर रही।

इस अध्ययन में सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास एवं पर्यावरण की समीक्षा की गई। गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, बड़ी कंपनियां अपनी इकाइयां कहां ले जाएं और कर्मचारियों को कितनी तनख्वाह दें, इसका आकलन करने के लिए वे उपभोक्ता चीजों को ध्यान में रखती हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीवन, ऑस्ट्रिया, विएना, भारत, हैदराबाद, पुणे, बेंगलूरु, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, ज्यूरिख, ऑकलैंड, म्यूनिख, वैंकुअर, Austria, Vienna, World's Top City, Juric, Munich, Vanccuvar, Hyderabad, Pune, Bangluru, Mumbai, Chennai, Kolkata, Delhi