अल गोर अमेरिका के उप राष्ट्रपति रहे हैं और कई मुद्दों पर डोनाल्ड ट्रंप से असहमत हैं (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:
अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति अल गोर ने कहा है कि अब समय आ गया है, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. गोर ने एक साक्षात्कार में कहा कि अगर वह ट्रंप को कोई सलाह दे सकते तो उन्हें राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने की सलाह देते.
यह भी पढ़ें: अमेरिका: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मानद उपाधि को रद्द करने की छात्रों की अपील
'पोलिटिको' की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व उप राष्ट्रपति ओबामा प्रशासन की कई महत्वपूर्ण पर्यावरणीय नीतियां खारिज करने के ट्रंप के कदमों की आलोचना करते रहे हैं. गोर ने दिसंबर में पर्यावरण से जुड़े मुद्दों को लेकर ट्रंप टॉवर में राष्ट्रपति से हुई अपनी मुलाकात के बारे में इस महीने की शुरुआत में कहा था, "असल में मुझे लगा कि शायद उनमें सही समझ आ जाएगी."
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने स्पेन में हुए हमले की निंदा की
उस मुलाकात के बाद से ट्रंप पेरिस अंतर्राष्ट्रीय जलवायु समझौते से अमेरिका को अलग कर चुके हैं और ऊर्जा संयंत्रों और ऑटोमोबाइल्स से ग्रीन हाउस उत्सर्जन रोकने के लिए पर्यावरणीय संरक्षण एजेंसी के नियमों को रद्द करने के लिए भी कदम उठा चुके हैं. गोर ने जुलाई में दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि ट्रंप ने 'नाटो जैसे हमारे गठबंधनों का महत्व कम कर दिया है.'
VIDEO: ट्रंप के आने से भारत का फायदा?
गोर ने कहा कि हमारे पास कभी भी ऐसा कोई राष्ट्रपति नहीं रहा है जो जान बूझकर ऐसे फैसले लेता हो जिनसे दुनिया में अमेरिका की हैसियत कमजोर होती हो. व्हाइट हाउस ने ट्रंप को दी गई गोर की सलाह पर फिलहाल कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें: अमेरिका: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मानद उपाधि को रद्द करने की छात्रों की अपील
'पोलिटिको' की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व उप राष्ट्रपति ओबामा प्रशासन की कई महत्वपूर्ण पर्यावरणीय नीतियां खारिज करने के ट्रंप के कदमों की आलोचना करते रहे हैं. गोर ने दिसंबर में पर्यावरण से जुड़े मुद्दों को लेकर ट्रंप टॉवर में राष्ट्रपति से हुई अपनी मुलाकात के बारे में इस महीने की शुरुआत में कहा था, "असल में मुझे लगा कि शायद उनमें सही समझ आ जाएगी."
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने स्पेन में हुए हमले की निंदा की
उस मुलाकात के बाद से ट्रंप पेरिस अंतर्राष्ट्रीय जलवायु समझौते से अमेरिका को अलग कर चुके हैं और ऊर्जा संयंत्रों और ऑटोमोबाइल्स से ग्रीन हाउस उत्सर्जन रोकने के लिए पर्यावरणीय संरक्षण एजेंसी के नियमों को रद्द करने के लिए भी कदम उठा चुके हैं. गोर ने जुलाई में दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि ट्रंप ने 'नाटो जैसे हमारे गठबंधनों का महत्व कम कर दिया है.'
VIDEO: ट्रंप के आने से भारत का फायदा?
गोर ने कहा कि हमारे पास कभी भी ऐसा कोई राष्ट्रपति नहीं रहा है जो जान बूझकर ऐसे फैसले लेता हो जिनसे दुनिया में अमेरिका की हैसियत कमजोर होती हो. व्हाइट हाउस ने ट्रंप को दी गई गोर की सलाह पर फिलहाल कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं