विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2022

धरती से टकराएगा आज Geomagnetic Storm, बिजली के उपकरणों में आ सकती है ये दिक्कत...

सूरज (Sun) की सतह पर 3 अप्रेल को हुए सौर धमाके के कारण उठा जियोमैगनेटिक तूफान ( geomagnetic storm) इलेक्ट्रिकल सिस्टम, पावर ग्रिड्स और पावर प्लांट्स, रेडियो और सेटेलाइट कम्युनिकेशन, नेविगेशन सिस्टम पर भी प्रभाव डाल सकता है. 

धरती से टकराएगा आज Geomagnetic Storm, बिजली के उपकरणों में आ सकती है ये दिक्कत...
सूरज की सतह पर हो रहे धमाकों का धरती हो रहा असर

सूरज (Sun) पर हलचलें बढ़ने की वजह से  धरती (Earth) से बुधवार और गुरुवार को एक सोलर तूफान (Solar Storm) टकरा सकता है. नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन के स्पेस वेदर प्रिडिक्शन सेंटर, (SWPC) की तरफ से यह भविष्यवाणी की गई है.  NOAA ने ट्विटर पर कहा कि तीन मार्च को करीब 25 डिग्री लंबी सूरज की लपट से तूफान उठा था, इसके कारण जियोमैगनेटिक (geomagnetic ) तूफान 6 अप्रेल को देर रात धरती से टकराएगा. यह तूफान करीब 7 अप्रेल तक चलेगा. हालांकि धरती की तरफ बढ रहा जियोमैगनेटिक तूफान (Geomagnetic Storm) कमजोर है. इसे  G1 श्रेणी में रखा गया है. जियोमैगनेटिक तूफानों को G1 से G5 तक की श्रेणी में रखा जाता है जिसमें  G5 सबसे ताकतवर होता है.  

सुबह की पहली किरण ऊंचाई पर शिफ्ट करने के अलावा, यह तूफान इलेक्ट्रिकल सिस्टम, पावर ग्रिड्स और पावर प्लांट्स, रेडियो और सेटेलाइट कम्युनिकेशन, नेविगेशन सिस्टम पर भी प्रभाव डाल सकता है. 

सूरज से एक और लपट 4 मार्च को उठी थी लेकिन ऐसा लगता है कि इसका धरती पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. 

जियोमैगनेटिक तूफान क्या है?

NOAA के अनुसार, यह धरती के चुंबकीय क्षेत्र में बड़ा व्यवधान पैदा करता है जब सौर हवाओं की ऊर्जा धरती के पर्यावरण से टकराती है. यह तूफान सौर हवाओं की विविधताओं के कारण पैदा होते हैं जिनसे लहरें,प्लाज़्मा और धरती का चुंबकीय क्षेत्र प्रभावित होते हैं.  G4 या  G5 की तीव्रता का भूचुंबकीय तूफान (geomagnetic storm ) धरती पर जीवन प्रभावित कर सकता है हर उस चीज़ को प्रभावित कर सकता है जो बिजली से चलती हो.  

यह पहली बार नहीं है जब धरती से geomagnetic storm टकराएगा. फरवरी में टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX)के सीईओ इलॉन मस्क के स्टारलिंक प्रोजेक्ट (Starlink project) को बड़ा नुकसान हुआ था जब geomagnetic storm से इसकी 40 सैटेलाइट खराब हो गईं थीं.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: