
- रूस ने रविवार को यूक्रेन पर सबसे बड़ा हवाई हमला किया है.
- यूक्रेन ने रूस के 537 हवाई हथियारों में से 249 को गिराने का दावा किया.
- हमले में एक F-16 फाइटर जेट क्रैश भी हुआ, जिसके पायलट की मौत हो गई.
- रूस ने डोनेट्स्क क्षेत्र में नोवोक्रेंका गांव पर नियंत्रण का दावा किया.
रूस ने रविवार तड़के यूक्रेन पर सबसे बड़ा हवाई हमला किया है. कई ड्रोन और मिसाइलों की मदद से रूस ने यूक्रेन को निशाना बनाया है. रूस ने इन हमलों में देश के कई क्षेत्रों को निशाना बनाने की कोशिश की. यूक्रेन ने भी इन हमलों की पुष्टि की है. रूस की तरफ से हुए इस हमले के साथ ही तीन साल से चले आ रही जंग को खत्म करने की उम्मीदें भी टूट गई हैं. बताया जा रहा है कि यूक्रेन ने रूस की भी मिसाइलें गिराई हैं.
यूक्रेन ने दिया बड़ा बयान
न्यूज एजेंसी एपी ने यूक्रेन की वायु सेना के हवाले से बताया है कि रूस की तरफ से कुल 537 हवाई हथियार दागे गए थे. इनमें 477 ड्रोन और नकली हथियार और 60 मिसाइलें शामिल हैं. यूक्रेन का दावा है कि उसने 249 को ढेर कर दिया है. वहीं 226 मिसाइलें लक्ष्य से भटक गईं शायद उन्हें इलेक्ट्रॉनिकली जाम कर दिया गया था.
यूक्रेन के एयरफोर्स के हेड ऑफ कम्युनिकेशंस यूरी इहनात ने न्यूज एजेंसी एपी को बताया कि फरवरी 2022 में जब से रूस ने हमला किया है उसके बाद से यह हमला देश पर 'सबसे बड़ा हवाई हमला' था, जिसमें ड्रोन और कई तरह की मिसाइलों का प्रयोग किया गया था. उन्होंने बताया कि हमले में रूस ने पश्चिमी यूक्रेन सहित कई क्षेत्रों को निशाना बनाया गया, जो फ्रंट लाइन से काफी दूर थे.
वायुसेना की तरफ से कहा गया है कि पोलैंड और सहयोगी देशों ने पोलिश हवाई क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जेट्स को भेजा है. खेरसॉन क्षेत्र के गवर्नर ओलेक्सांद्र प्रोकुडिन ने कहा कि ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि खार्किव में ड्रोन ने कार को टक्कर मार दी जिसकी वजह से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. पश्चिमी लविवि क्षेत्र में, ड्रोन हमले के बाद ड्रोहोबिच शहर में एक औद्योगिक सुविधा में भीषण आग लग गई, जिससे शहर के कुछ हिस्सों की बिजली भी कट गई.
F-16 फाइटर जेट ढेर
यूक्रेन की तरफ से कहा गया रूस के हमले में एक F-16 फाइटर जेट भी क्रैश हो गया है जो उसे उसके पश्चिमी साथियों की तरफ से मिला था. यह जेट तब क्रैश हुआ जब वह अपने लक्ष्यों को निशाना बना रहा था. क्रैश में पायलट की भी मौत हो गई है. हमले पूरे दिन जारी रहे.
रूस का गांव पर कब्जे का दावा
वहीं रूस ने कहा है कि उसने डोनेट्स्क में बढ़त हासिल कर ली है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने रात भर में तीन यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया है. इस बीच, रूस ने रविवार को दावा किया कि उसने आंशिक तौर पर रूसी कब्जे वाले डोनेट्स्क क्षेत्र में नोवोक्रेंका गांव पर नियंत्रण कर लिया है. रविवार को हुआ हमला रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दो दिन पहले दिए हुए बयान के बाद हुआ है. इसमें उन्होंने कहा था कि उनका देश, इस्तांबुल में सीधी शांति वार्ता के नए दौर के लिए तैयार है. वहीं, जेलेंस्की ने यूक्रेन को एंटी-लैंड माइन संधि से वापस ले लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं