विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2019

मलीहा लोधी की वजह से पाक फिर हुआ शर्मिंदा, ब्रिटिश प्रधानमंत्री को लिख दिया 'विदेश मंत्री'

मलीहा के ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करा शुरु कर दिया. हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया.

मलीहा लोधी की वजह से पाक फिर हुआ शर्मिंदा, ब्रिटिश प्रधानमंत्री को लिख दिया 'विदेश मंत्री'
मलीहा लोधी संयक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थाई प्रतिनिधि हैं.
लाहौर:

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी (Maleeha Lodhi)https://khabar.ndtv.com/news/world/india-is-mother-of-terrorism-in-south-asia-pakistan-1754513 ने बड़ी चूक करते हुए ट्विटर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को 'विदेश मंत्री' लिख दिया. लोधी ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज सुबह ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की." उन्होंने ट्वीट के साथ दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक की एक तस्वीर भी साझा की. लोधी ने करीब एक घंटे बाद ट्वीट हटाते हुए कहा, "पिछले ट्वीट में लिखने में हुई गलती के लिये माफी." 

इमरान खान से मुलाकात में बोले डोनाल्‍ड ट्रंप, 'अगर दोनों देश राजी हों तो कश्‍मीर पर मैं मध्यस्थता के लिए तैयार हूं'

मलीहा के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करा शुरु कर दिया.  हालांकि बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब मलीहा की वजह से पाकिस्तान को सार्वजनिक तौर पर इस तरह शर्मिंदा होना पड़ा हो. लोधी ने 2017 में संयुक्त राष्ट्र में एक घायल लड़की की तस्वीर दिखाते हुए कहा था कि यह तस्वीर कश्मीर में "क्रूरता" का सबूत दे रही है, लेकिन असल में वह तस्वीर 17 वर्षीय फलस्तीनी लड़की की थी जो गाजा में इजराइल के हमले में घायल हो गयी थी. यह तस्वीर 2014 में पुरस्कार विजेता फोटोग्राफर हेदी लेवीन ने खींची थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com