विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2019

नासा ने बृहस्पति के चंद्रमा ‘यूरोपा’ पर जल वाष्प की पुष्टि की

अमेरिका के हवाई स्थित डब्ल्यूएम केक वेधशाला के जरिए ‘यूरोपा’ पर जल वाष्प का पता चला.

नासा ने बृहस्पति के चंद्रमा ‘यूरोपा’ पर जल वाष्प की पुष्टि की
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहली बार ‘यूरोपा’ की सतह पर जल वाष्प का पता लगा है
मीलों मोटी बर्फ की परत के नीचे तरल पानी का महासागर बह रहा है
यह खोज ‘नेचर एस्ट्रोनॉमी’ पत्रिका में प्रकाशित हुई है
वाशिंगटन:

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने पहली बार ‘यूरोपा' की सतह पर जल वाष्प का पता लगाया है, जिससे इस विचार को बल मिलता है कि बृहस्पति के चंद्रमा की मीलों मोटी बर्फ की परत के नीचे तरल पानी का महासागर बह रहा है. यह खोज ‘नेचर एस्ट्रोनॉमी' पत्रिका में प्रकाशित हुई है. बता दें, अमेरिका के हवाई स्थित डब्ल्यूएम केक वेधशाला के जरिए ‘यूरोपा' पर जल वाष्प का पता चला. नासा के गोड्डार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इस चंद्रमा को सबसे आकर्षक यह संभावना बनाती है कि इस पर जीवन के लिए आवश्यक सभी तत्व मौजूद हैं.

महिला वैज्ञानिक ने NASA के कार्यक्रम में पहनी बेहद चमकीली ड्रेस, फोटो हुई Viral

इसके साथ ही वैज्ञानिकों को इस बात के सबूत मिले हैं कि जीवन के लिए आवश्यक तत्वों में से एक तरल पानी हिम सतह के नीचे मौजूद है और कई बार यह आकाश में व्यापक उष्ण जल के रूप में निकलता है. नासा ने कहा कि ‘यूरोपा' के ऊपर जल वाष्प की पुष्टि होने से वैज्ञानिकों को इस चांद की आंतरिक कार्यप्रणाली को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी.

ISRO ने कहा- चंद्रयान मिशन के 90-95 फीसदी उद्देश्य पूरे हुये​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: