विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2024

LIVE: सत्‍ता की चाबी वाले 7 स्विंग स्टेट्स में ट्रंप की आंधी, पेंसिलवेनिया और नॉर्थ कैरोलिना जीते

अमेरिका में सत्‍ता की चाबी 7 स्विंग स्टेट्स के पास मानी जाती है. इन राज्यों के पास सबसे ज्यादा इलेक्टर्स हैं और ऐसा कहा जाता है कि इन राज्यों के मतदाताओं का मूड बदलता रहता है.

अमेरिकी चुनाव के नतीजे बदल सकते हैं ये 7 स्विंग स्टेट्स

अमेरिका में राष्‍ट्रपति की कुर्सी तक पहुंचाने वाले 7 स्विंग स्‍टेट्स में ट्रंप की आंधी देखने को मिल रही है. इन सभी सात राज्‍यों में डोनाल्‍ड ट्रंप आगे चल रहे हैं. ट्रंप 247 इलेक्टोरल वोटों पर, तो कमला हैरिस 214 पर आगे चल रही हैं. अमेरिका में 50 राज्य हैं और उनमें से अधिकतर राज्य हर चुनाव में एक ही पार्टी को वोट देते रहे हैं, सिवाय ‘स्विंग स्‍टेट्स' के. अमेरिका के सात राज्यों पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया, नेवादा, एरिजोना और नॉर्थ कैरोलिना को स्विंग स्टेट्स कहा जाता है. चुनावी रूप से अहम माने जाने वाले इन स्विंग स्‍टेट्स में मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है. स्विंग स्‍टेट्स में ट्रंप आगे चल रहे हैं. इनमें से जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना और पेंसिलवेनिया में ट्रंप ने जीत दर्ज कर ली है. पेंसिलवेनिया में 19 इलेक्टोरल वोट्स हैं.

50 राज्य, 238 सीटें, ट्रंप-कमला कहां आगे-पीछे, देखें फुल लिस्ट

राज्‍य आगे/जीते
पेंसिल्वेनियाडोनाल्‍ड ट्रंप
मिशिगनडोनाल्‍ड ट्रंप
विस्कॉन्सिनडोनाल्‍ड ट्रंप
जॉर्जियाडोनाल्‍ड ट्रंप
नेवादाडोनाल्‍ड ट्रंप
एरिजोनाडोनाल्‍ड ट्रंप
नॉर्थ कैरोलिनाडोनाल्‍ड ट्रंप

 2000 से 2020 तक स्विंग स्‍टेट्स ने किसे जिताया 

Latest and Breaking News on NDTV

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप शुरुआती मतगणना में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से आगे हैं. व्हाइट हाउस की दौड़ में कौन जीतेगा यह तस्वीर एरिजोना, जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा, उत्तरी कैरोलाइना, पेन्सिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन सात ‘स्विंग राज्यों' के नतीजों पर निर्भर करेगा. कमला हैरिस ने डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया,वर्जीनिया कोलोराडो से चुनाव जीत लिया है जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी कैरोलाइना, आयोवा, मोंटाना, मिसौरी और उटाह से जीत हासिल की है. कुल 538 निर्वाचक मंडल वोट के लिए मतदान होता है। 270 या उससे अधिक निर्वाचक मंडल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है.

अमेरिका में कुल 538 वोट के लिए मतदान होता है. 270 या उससे अधिक निर्वाचक मंडल वोट पाने वाले उम्मीदवार को चुनाव में विजेता घोषित किया जाता है. इस चुनाव को ऐतिहासिक बताया जा रहा है क्योंकि यह पिछले कई दशकों में राष्ट्रपति पद के सबसे कड़े मुकाबले वाले चुनावों में से एक माना जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com