वाशिंगटन:
महिलाओं पर टिप्पणियों को लेकर तमाम विवादों में घिरे डोनाल्ड ट्रंप एक नए विवाद में घिरते हुए दिख रहे हैं. दरअसल चंद रोज पहले एक पोर्न स्टार जेसिका ड्रेक ने रिपब्लिकन पार्टी के इस प्रत्याशी पर आरोप लगाया था कि डोनाल्ड ट्रंप ने उनको पकड़ लिया और उनकी इजाजत के बिना चुंबन लिया.
उसके जवाब में अब ट्रंप ने उन पर चुटकी लेते हुए कहा, मुझे पूरा यकीन है, ''उससे पहले उनको पहले कभी किसी ने नहीं पकड़ा.'' उन्होंने रेडियो एक प्रोग्राम न्यू हैंपशायर टुडे में इन आरोपों को ''पूरी तरह से मनगढ़ंत'' बताया.
उन्होंने कहा, '' ये सब झूठी कहानियां हैं. मैं इन महिलाओं को नहीं जानता.'' किसी ने आरोप लगाया कि मैंने अपनी बांहों में उनको दबोच लिया था. वह पोर्न स्टार है. मुझे पूरा यकीन है कि उससे पहले कभी किसी ने उनको नहीं पकड़ा होगा.
उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते जेसिका ड्रेक यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली 11वीं महिला हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि वह करीब दस साल पहले कैलिफोर्निया के लेक ताहो में ट्रंप से मिली थी. उसे होटल में ट्रंप के कमरे में बुलाया गया, जिसके बाद वह अपनी कुछ मित्रों के साथ वहां गई.
42 साल की ड्रेक का आरोप है कि ट्रंप ने उसे और उसकी दो अन्य मित्रों को (जो ट्रंप के लिए अजनबी थीं) पकड़ लिया और उनकी इजाजत के बिना उनका चुंबन लिया. इसके बाद ड्रेक को कमरे में आने के लिए 10,000 डॉलर की पेशकश की गई. उसका आरोप है कि बाद में एक अज्ञात व्यक्ति ने ट्रंप की ओर से उसे फोन कर फिर से कमरे में आने को कहा लेकिन इस बार उसे अकेले बुलाया गया. ड्रेक ने इनकार कर दिया.
गौरतलब है कि हाल में महिलाओं के खिलाफ भद्दी टिप्पणियां करने वाला 2005 का उनका एक वीडियो लीक होने के बाद ड्रेक समेत अब तक 11 महिलाएं उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं. उस वीडियो के बाद आलोचनाओं में घिरे रिपब्लिकन उम्मीदवार ने माफी मांगी थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उसके जवाब में अब ट्रंप ने उन पर चुटकी लेते हुए कहा, मुझे पूरा यकीन है, ''उससे पहले उनको पहले कभी किसी ने नहीं पकड़ा.'' उन्होंने रेडियो एक प्रोग्राम न्यू हैंपशायर टुडे में इन आरोपों को ''पूरी तरह से मनगढ़ंत'' बताया.
उन्होंने कहा, '' ये सब झूठी कहानियां हैं. मैं इन महिलाओं को नहीं जानता.'' किसी ने आरोप लगाया कि मैंने अपनी बांहों में उनको दबोच लिया था. वह पोर्न स्टार है. मुझे पूरा यकीन है कि उससे पहले कभी किसी ने उनको नहीं पकड़ा होगा.
उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते जेसिका ड्रेक यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली 11वीं महिला हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि वह करीब दस साल पहले कैलिफोर्निया के लेक ताहो में ट्रंप से मिली थी. उसे होटल में ट्रंप के कमरे में बुलाया गया, जिसके बाद वह अपनी कुछ मित्रों के साथ वहां गई.
42 साल की ड्रेक का आरोप है कि ट्रंप ने उसे और उसकी दो अन्य मित्रों को (जो ट्रंप के लिए अजनबी थीं) पकड़ लिया और उनकी इजाजत के बिना उनका चुंबन लिया. इसके बाद ड्रेक को कमरे में आने के लिए 10,000 डॉलर की पेशकश की गई. उसका आरोप है कि बाद में एक अज्ञात व्यक्ति ने ट्रंप की ओर से उसे फोन कर फिर से कमरे में आने को कहा लेकिन इस बार उसे अकेले बुलाया गया. ड्रेक ने इनकार कर दिया.
गौरतलब है कि हाल में महिलाओं के खिलाफ भद्दी टिप्पणियां करने वाला 2005 का उनका एक वीडियो लीक होने के बाद ड्रेक समेत अब तक 11 महिलाएं उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं. उस वीडियो के बाद आलोचनाओं में घिरे रिपब्लिकन उम्मीदवार ने माफी मांगी थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डोनाल्ड ट्रंप, जेसिका ड्रेक, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, Donald Trump, Jessica Drake, American President Election