विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

नई 'लैब ऑन चिप' टेक्नोलॉजी से कैंसर की जानकारी लक्षण जाहिर होने से पहले मिल जाएगी

नई 'लैब ऑन चिप' टेक्नोलॉजी से कैंसर की जानकारी लक्षण जाहिर होने से पहले मिल जाएगी
प्रतीकात्मक चित्र
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईबीएम में वैज्ञानिकों ने डेवलेप की नई टेक्नोलॉजी
इस तकनीक से लक्षण जाहिर होने से पहले कैंसर का पता लगाना संभव
नेचर नैनोटेक्नोलॉजी जर्नल में प्रकाशित हुआ है यह अध्ययन
न्यूयॉर्क: आईबीएम में वैज्ञानिकों ने एक नई 'लैब ऑन चिप' प्रौद्योगिकी विकसित की है, जिसके जरिए पहली बार ऐसा संभव होगा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के लक्षण के जाहिर होने से पहले ही इसका पता लगाने में मदद मिलग सकेगी.

शोधार्थियों ने 20 नैनोमीटर व्यास से छोटे जैविक पदार्थों के आकार आधारित पृथक्करण को दर्शाया है. 20 नैनोमीटर व्यास का यह स्केल डीएनए और विषाणु तथा 'एग्जोसोम्स' जैसे अहम सूक्ष्म पदार्थों तक पहुंच देता है.

इनके अलग हो जाने पर इन पदार्थों का विश्लेषण किया जा सकता है, जिससे रोगी के महसूस करने और कोई लक्षण प्रकट होने से पहले ही इस रोग के संकेत मिलने की संभावना बनती है.

'एग्जोसोम्स' 20 से 140 नैनोमीटर आकार के होते हैं और ये मूल कोशिका के स्वास्थ्य के बारे में सूचना प्रदान करते हैं. यह अध्ययन नेचर नैनोटेक्नोलॉजी जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैंसर, कैंसर के लक्षण, लैब ऑन टेक्नोलॉजी, आईबीएम, कैंसर लक्षण, Cancer, Cancer Symptoms, IBM, Cancer Test
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com