वाशिंगटन:
आर्टिफिशिल इंटेलीजेंस (एआई) के खिलाफ विश्व स्तरीय पायलट के बीच हुई ड्रोन रेस में मानव पायलट ने एआई को पछाड़ दिया, लेकिन एआई ने ड्रोन को आसानी व स्थायी रूप से उड़ाया. नासा के वैज्ञानिकों ने एक पेशेवर मानव पायलट के खिलाफ एआई द्वारा नियंत्रित ड्रोन का 12 अक्टूबर को अपनी कार्य की जांच के लिए परीक्षण किया.
पढ़ें: मिशन मंगल 2020: नासा का पहला पैराशूट परीक्षण सफल, आवाज की गति से भी तेज चलेगा
इसके परिणाम इस सप्ताह घोषित किए गए, जिसमें कहा गया है कि स्वचालित ड्रोन की 13.9 के औसत की तुलना में विश्व स्तरीय ड्रोन पॉयलट केन लो का औसत 11.1 सेकेंड का रहा.
कैलिफोनिया के पसडो में नासा के जेट प्रोपल्सन लैबरोटरी के परियोजना के मैनेजर रॉब रेड ने कहा कि मानव की तुलना में एआई ने ड्रोन को ज्यादा अच्छी तरह उड़ाया, लेकिन मानव पायलट ने बहुत आक्रामक तरीके से ड्रोन को उड़ाया.
VIDEO: ब्रह्मांड की सबसे ठंडी जगह बनाने में जुटे वैज्ञानिक...
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पढ़ें: मिशन मंगल 2020: नासा का पहला पैराशूट परीक्षण सफल, आवाज की गति से भी तेज चलेगा
इसके परिणाम इस सप्ताह घोषित किए गए, जिसमें कहा गया है कि स्वचालित ड्रोन की 13.9 के औसत की तुलना में विश्व स्तरीय ड्रोन पॉयलट केन लो का औसत 11.1 सेकेंड का रहा.
कैलिफोनिया के पसडो में नासा के जेट प्रोपल्सन लैबरोटरी के परियोजना के मैनेजर रॉब रेड ने कहा कि मानव की तुलना में एआई ने ड्रोन को ज्यादा अच्छी तरह उड़ाया, लेकिन मानव पायलट ने बहुत आक्रामक तरीके से ड्रोन को उड़ाया.
VIDEO: ब्रह्मांड की सबसे ठंडी जगह बनाने में जुटे वैज्ञानिक...
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं