विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2021

दुबई की अदालत ने 2019 दुर्घटना मामले में बस चालक की सजा कम की

चालक को 13,612 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना और मृतकों के परिवारों को 925,660 डॉलर का अभी भी भुगतान करना होगा. चालक को जुलाई 2019 में दुबई यातायात अदालत द्वारा सात साल की सजा दी गई थी.

दुबई की अदालत ने 2019 दुर्घटना मामले में बस चालक की सजा कम की
चालक को 13,612 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भुगतान करना होगा (सांकेतिक तस्वीर)
दुबई:

दुबई की एक अदालत ने उस ओमानी बस चालक की सात साल की सजा कम कर दी, जिसने 2009 में प्रतिबंधित लेन में प्रवेश करने के बाद वाहन को लो-क्लीयरेंस संकेतक से टकरा दिया था जिससे 12 भारतीयों सहित 17 लोगों की मौत हो गई थी. ‘गल्फ न्यूज' के अनुसार दुबई की अपील अदालत ने 55 वर्षीय चालक की सजा घटाकर एक साल कर दी और उसका निर्वासन आदेश भी वापस ले लिया.

Giorgia Andriani ने दुबई की सड़कों पर 'नॉटी सैंया जी' गाने पर किया डांस, देखें Video

चालक को 13,612 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना और मृतकों के परिवारों को 925,660 डॉलर का अभी भी भुगतान करना होगा. चालक को जुलाई 2019 में दुबई यातायात अदालत द्वारा सात साल की सजा दी गई थी. अदालत ने चालक को निर्वासित करने का भी आदेश दिया था. उसका लाइसेंस एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: