VIDEO: रोड एक्सिडेंट में मालिक की हुई मौत, 2 महीने से कुत्ता वहीं बैठ कर रहा है इंतज़ार
नई दिल्ली:
कुत्ता जैसा वफादार जानवर और कोई नहीं. उनके लिए प्यार को कोई रोक नहीं पाता. लेकिन एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुत्ते का अपने मालिक के लिए प्यार देख लोग खुद को इमोशनल होने से रोक नहीं पा रहे. इस वीडियो में एक कुत्ता सड़क किनारे रोज़ाना आकर खड़ा अपने मालिक का इंतज़ार कर रहा है, लेकिन उसका मालिक उसे लेने नहीं आया. क्योंकि 21 अगस्त, 2018 को एक रोड एक्सिडेंट में उसके मालिक की मौत हो चुकी है और वो सड़क किनारा वही जगह है जहां उसके मालिक की एक्सिडेंट मारा गया.
काम में हुए लेट तो पीना पड़ेगा पेशाब और खाने होंगे कॉकरोच, ये है इस कंपनी की सज़ा, देखें PHOTOS
ये वीडियो चाइना के इनर मोंगोलिया की जगह Hohhot का है. इसी जगह सड़क पर यह कुत्ता रोज़ाना करीब 80 दिनों से अपने मालिक का इंतज़ार कर रहा है. यहां से गुज़रने वाले लोग यहां रोज़ाना इस कुत्ते को देखते हैं और कभी-कभी उसे खाना भी खिलाते हैं.
यह वीडियो 10 नवंबर को ऑनलाइन शेयर किया गया और तभी से इसे लाखों लोग देख चुके हैं.
...जब बिना ड्राइवर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन ने तय की 92 किलोमीटर की दूरी, जानिये फिर क्या हुआ
काम में हुए लेट तो पीना पड़ेगा पेशाब और खाने होंगे कॉकरोच, ये है इस कंपनी की सज़ा, देखें PHOTOS
ये वीडियो चाइना के इनर मोंगोलिया की जगह Hohhot का है. इसी जगह सड़क पर यह कुत्ता रोज़ाना करीब 80 दिनों से अपने मालिक का इंतज़ार कर रहा है. यहां से गुज़रने वाले लोग यहां रोज़ाना इस कुत्ते को देखते हैं और कभी-कभी उसे खाना भी खिलाते हैं.
यह वीडियो 10 नवंबर को ऑनलाइन शेयर किया गया और तभी से इसे लाखों लोग देख चुके हैं.
...जब बिना ड्राइवर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन ने तय की 92 किलोमीटर की दूरी, जानिये फिर क्या हुआ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं