कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से पूरी दुनियाभर बुरी तरह से प्रभावित है. कोरोनावायरस की वजह से अब तक 2.75 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है जबकि 40 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. समाचार एजेंसी एएफपी की ओर से आधिकारिक सूत्रों से जुटाई गई जानकारी के मुताबिक, दिसंबर में चीन में कोरोना के पहली बार सामने आने के बाद अब तक इससे कम से कम 277,127 लोगों की मौत हुई है. 195 देशों और क्षेत्र में फैले COVID-19 से कम से कम 4,001,437 लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं.
कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका शीर्ष पर है. अमेरिका में कोरोनावायरस के 13,05,544 मामले आए हैं, जिसमें से कुल 78,320 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 1,98,993 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं. अमेरिका के बाद दूसरे पायदान पर ब्रिटेन है. ब्रिटेन में कोरोना के 2,15,260 मामलों में से 31,587 मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद इटली में 30,395, स्पेन में 26,478 और फ्रांस में 26,310 लोगों की मौत हुई है.
वहीं, चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए हैं जिनमें 20 मामले ऐसे हैं जिनमें रोगियों में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है. इसके बाद देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 82,901 हो गई हैं जिनमें से 4,630 लोगो की मौत हो चुकी है.
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने रविवार को बताया कि नए मामलों में 12 लोग देश में ही संक्रमित हुए हैं, जिनमें से एक व्यक्ति हुबेई प्रांत में संक्रमित पाया गया है. हुबेई में पिछले 35 दिन से संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया था. यह संक्रमण सबसे पहले इसी प्रांत में फैलना शुरू हुआ था. एनएचसी ने बताया कि संक्रमण के 14 नए मामले शनिवार को सामने आए. इसके अलावा 20 ऐसे लोग भी संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे है. ऐसे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 794 हो गई है, जिनमें लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं