इंदौर की एक शूटिंग एकेडमी में छात्राओं से रेप और अश्लील हरकतें करने की खौफनाक वारदात सामने आई है...आरोप कोच मोहसिन खान पर है...आज दो और लड़कियों ने मोहिसन के खिलाफ दुष्कर्म और छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई...पीड़ितों ने मकान मालिक के खिलाफ भी जांच की मांग की है...