Saharanpur News: यूपी के सहारनपुर में पुलिस को एक फोन आता है. Hello, मैं Yogesh Rohilla बोल रहा हूं...BJP जिला कार्यकारिणी का सदस्य. पुलिस कहती है...जी सर, कहिए. योगेश बोलता है... मैंने अपनी पत्नी और तीनों बच्चों को गोलियों से भून दिया है. मैं सांगाठेडा गांव में अपने घर पर हूं. आ जाओ.